बेटी ने किया ओलंपिक सिल्वर मेडल से देश का सिर ऊंचा-- प्रमोद तिवारी

बेटी ने किया ओलंपिक सिल्वर मेडल से देश का सिर ऊंचा-- प्रमोद तिवारी

प्रतापगढ 


24.07.2021



रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी



बेटी ने किया ओलंपिक सिल्वर मेडल से देश का सिर ऊँचा-प्रमोद तिवारी




केन्द्रीय कांग्रेस वर्किग कमेटी के सदस्य प्रमोद तिवारी ने ओलंपिक मे भारत के नाम पहला सिल्वर मेडल करने वाली जाबांज मीरा बाई चांनू की सफलता को दुनिया मे देश का सिर ऊँचा होने का स्वर्णिम गौरव ठहराया है। सीडब्लूसी मेंबर प्रमोद तिवारी ने भारतीय बेटी की वेट लिफ्टिंग मे इस उपलब्धि को खेल जगत मे भारत के तिरंगे का विश्वपटल पर शानदार परचम लहराने का गौरवशाली क्षण कहा है। उन्होनें कहा कि टोक्यो ओलंपिक मे पहले ही दिन उन्चास किलो की कडी एवं चुनौतीपूर्ण स्पर्धा मे सिल्वर मेडल का खिताब हासिल करने वाली मणिपुर की भारतीय बेटी ने दुनिया के सामने यह साबित किया कि हर चुनौती का मुकाबला करते हुए भारतीय बेटियां राष्ट्र के मान और सम्मान पर चार चांद लगाने मे पूरी तरह सक्षम है। श्री तिवारी ने मीरा बाई चानू के शौर्य और देश के प्रति अटूट निष्ठा के साथ इस इवेंट मे शानदार प्रदर्शन को लेकर देशवासियो की ओर से चानू को भारत का नाम रोशन करने के लिए शुभकामनाएं भी दी है। इधर कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता एवं रामपुरखास की विधायक आराधना मिश्रा मोना ने भी ओलंपिक की सिल्वर गोल्डस्टार मीरा बाई चानू की सफलता को देश की हर बेटी के लिए आत्मगौरव की भी शानदार अनुभूति ठहराया है। प्रमोद तिवारी एवं विधायक मोना का संयुक्त बयान यहां मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने जारी किया।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *