मीरा देवी इंटर कालेज में दो दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 5 February, 2021 18:45
- 517

प्रतापगढ
05.02.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
मीरा देवी इंटर कालेज में दो दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ
प्रतापगढ जनपद के बिहार क्षेत्र के लोदीपुर स्थित मीरा देवी इंटर कालेज में शुक्रवार को दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता की शुरूआत हुई। प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रबंधक पं रामकृष्ण त्रिपाठी जी के द्वारा रिबन काट कर किया गया। पहले दिन कार्यक्रमों के साथ वालीबॉल, कबड्डी, बैडमिंटन, दौड़ सहित अन्य प्रतियोगिताएं हुई।
प्रबंधक पं रामकृष्ण त्रिपाठी जी ने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का निवास होता है। इसलिए खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन विद्यालयों में होना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने बच्चों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय कुमार त्रिपाठी जी के द्वारा पिछड़े क्षेत्र में उच्च सुविधा युक्त विद्यालय स्थापित करने के लिए सराहना किया। इस अवसर पर राजीव त्रिपाठी ( आर के ), अजय कुमार त्रिपाठी (संचालक आर के कान्वेंट स्कूल) शिखा त्रिपाठी, बबलू यादव, रामकुमार यादव,सागर यादव , शिवमूर्ति यादव , रमेश कुमार , रमेश मिश्रा ,श्यामलाल यादव , शिवाकान्त मिश्रा , सुनील यादव , देवनाथ यादव , मल्लिकार्जुन , पिंकी , सरिता ,आदि लोग मौजूद रहे।
Comments