सपा कार्यकर्ताओं ने कैडिल मार्च निकाल कर दी शिवानी अग्रहरि को श्रद्धांजलि
 
                                                            प्रतापगढ
17.10.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
सपा कार्यकर्ताओं ने कैडिल मार्च निकाल कर दी शिवानी अग्रहरि को श्रद्धांजलि
आज दिनांक 17.10.2020 दिन शनिवार को प्रतापगढ प्रतापगढ जनपद के बाघराय थाना के अंतर्गत पुवासी निवासिनी शिवानी अग्रहरी के साथ छेड़छाड़ तथा घर में घुसकर बलात्कार करने तथा पुलिस के पास जाने पर कुएं में शिवानी की लाश का मिलना यह साबित करता है की दबंगों द्वारा शिवानी को बलात्कार करने के पश्चात् कुएं में फेंक कर उसकी हत्या कर दी गई। दबंग बलात्कारियों के पक्ष में खड़ी प्रशासनिक अमला ने आनन-फानन में पोस्टमार्टम करा कर अंतिम संस्कार पूरे करा दिए जिससे उन दबंग अपराधियों को बचाया जा सके पूरे प्रदेश में हो रहे घटनाक्रम के अनुरूप प्रतापगढ़ जनपद में भी इस बेटी के साथ हुए जघन्य अपराध के विरोध में समाजवादी पार्टी पूरी तरह से पीड़िता परिवार के साथ खड़ी है तथा उसके व पीड़ित परिवार के न्याय न मिलने तक आंदोलन करती रहेगी। तथा आज राज्यपाल चौराहे से अंबेडकर चौराहे तक कैंडिल मार्च निकाला गया और 2 मिनट का मौन भी रखा गया। इस कैंडल मार्च में सपा जिला उपाध्यक्ष इरशाद सिद्दीकी,वासिक खान, उमाप्रकाश अग्रहरि, निसार अहमद, फारूक खान, दीपक यादव, सद्दाम हुसैन, प्यारेलाल खैरा, मो.अरशद, मुन्ना यादव एडवोकेट, अरविंद यादव, शकील अहमद, राजकुमार प्रजापति, शाहिद राईन, नियाज़ अहमद, शफीक अहमद, लड्डन भाई, डा.एजाज, मिन्टू, युनूस मंसूरी, अल्लू, नदीम रियाज, मीडिया प्रभारी मनीष पाल आदि लोग शामिल हुए।
 
                                                                    
 
                                                         
                                                                 
                                                                 
                                                                 
                                                                 
            
Comments