गांव में बीजेपी नेताओं का प्रवेश बंद है

गांव में बीजेपी नेताओं का प्रवेश बंद है

crime news, apradh samachar

PPN NEWS

नोएडा

रिपोर्ट, विक्रम पांडेय

श्रीकांत त्यागी के समर्थन में महापंचायत में सांसद डॉ. महेश शर्मा के खिलाफ जमकर निकाली भडास,  डीएम को 14 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा


नोएडा : संयुक्त त्यागी स्वाभिमान मोर्चा ने बैनर तले महापंचायत का आयोजन नोएडा के गेझा गांव में महर्षि आश्रम रामलीला मैदान में किया। महापंचायत सुबह 10 बजे शुरू हुई। इस महापंचायत में सुबह से ही नारेबाजी करते हुए लोग कार्यक्रम स्थल तक पहुंच रहे थे. गेझा गांव के एंट्री पर पोस्टर लगाया गया था जिसमें लिखा था गांव में बीजेपी नेताओं का प्रवेश बंद है। इस महापंचायत मे इसमें आठ राज्यों से ब्राह्मण, त्यागी, भूमिहार समेत हजारो कि संख्या मे लोग शामिल हुए.


महापंचायत की शुरुआत में श्रीकांत त्यागी की पत्नी अनु त्यागी के समर्थन में जबरन सोसायटी में घुसने पर जेल जाने वाले 6 युवकों को पंचायत के मंच पर बुलाकर सम्मानित किया गया और मंच से श्रीकांत के समर्थन में नारेबाजी की गई और स्थानीय सांसद डॉ. महेश शर्मा के खिलाफ जमकर भाडास निकाली। मंच से यह घोषणा की गई कि हमारी लड़ाई योगी सरकार से नहीं, सिर्फ सांसद महेश शर्मा से है। महापंचायत में मांग की गई कि सांसद अपने बयान के लिए सार्वजनिक माफी मांगें।


संयुक्त त्यागी स्वाभिमान मोर्चा के प्रमुख नेता हरिओम त्यागी ने मंच से कहा कि नोएडा सांसद महेश शर्मा के इशारे पर ही पुलिस ने श्रीकांत के परिवार पर जुल्म ढहाए। श्रीकांत के समर्थन में गए छह लड़कों को गुंडा बताकर पुलिस ने गंभीर धाराओं में जेल भेज दिया। इन सब बातों को लेकर ही आज नोएडा में त्यागी बिरादरी की महापंचायत बुलाई गई है। महापंचायत में उपस्थित वक्ताओं ने कमिश्नरेट पुलिस पर भी जमकर भड़ास निकाली और कहा कि पुलिस ने श्रीकांत हुआ उसके परिवार पर गलत तरीके से कारवाई की है।


लोकेंद्र त्यागी ने श्रीकांत त्यागी का संदेश महापंचायत में सुनाया। उन्होंने कहा, 'आपने गैंगस्टर से नेता बनते हुए बहुत देखे होंगे। नेता से गैंगस्टर देखना हो तो श्रीकांत त्यागी को देखिए।' इस बीच योगी सरकार के बहिष्कार की आवाज उठी। हालांकि, डैमेज कंट्रोल किया गया। मंच से कहा गया कि हमारी लड़ाई योगी सरकार से नहीं, सिर्फ सांसद महेश शर्मा से है। 


त्यागी समाज के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सुनील कुमार ने कहा, "बीजेपी की 2 सीटों से 283 तक हमने BJP को वोट दिया है। इसलिए आज हमारा कहने का पूरा हक है कि श्रीकांत त्यागी और उनके साथियों से सारी धाराएं हटाई जाएं। बिहार से आए राष्ट्रीय जन पार्टी के अध्यक्ष आशुतोष कुमार ने कहा, जो लोग हमें बुलडोजर से डरा देना चाहते हैं, उन्हें कहना चाहता हूं कि हम बोफोर्स से भी डरने वाले नहीं है। हम लड़ने वाले लोग हैं।


महापंचायत सवा 3 बजे संपन्न हो गई। संयुक्त त्यागी स्वाभिमान मोर्चा ने 14 सूत्रीय ज्ञापन डीएम को सौंपा है। इसमें श्रीकांत से गैंगस्टर हटाने, गाड़ियां वापस करने, छह लड़कों से मुकदमा खत्म करने, अनु त्यागी को कस्टडी में लेने वाले पुलिसकर्मियों को सस्पेंड करने, फ्लैट के बाहर तोड़े गए निर्माण को दोबारा बनवाने, सांसद महेश शर्मा को निष्कासित करने की मांग की गई है। इसके लिए पंचायत ने प्रशासन को 15 दिन का वक्त दिया है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *