बैडमिंटन प्रतियोगिता में सृष्टि ने मारी बाजी

बैडमिंटन प्रतियोगिता में सृष्टि ने मारी बाजी

फ्रतापगढ 



05.03.2022




रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी




बैडमिंटन प्रतियोगिता में सृष्टि ने मारी बाजी 





प्रतापगढ़। सीएमपी डिग्री कॉलेज में विभागीय खेल कूद प्रतियोगिता के अंतिम दिवस पर खेल कूद प्रतियोगिता के अंतर्गत छात्र और छात्राओं का कबड्डी, फुटबॉल, बैडमिंटन, चेस, लूडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।कबड्डी मे पुरुष वर्ग में हिमांशु यादव की टीम 79-35 से विजेता और अस्मित मिश्रा की टीम उपविजेता रही।वही लड़कियों मे शिल्पी की टीम ने 36-11 से बाजी मारी जबकि राधा पाण्डेय की टीम उपविजेता रही | इसके साथ फुटबॉल मे रोशन यादव की टीम 2-0 के अंतर से विजेता रही वही अभिषेक वर्मा की टीम उपविजेता रही | बैडमिंटन पुरुष एकल वर्ग मे आशुतोष यादव विजेता रहे एवं कृष कुमार उपविजेता रहे। पुरुष डबल वर्ग मे आशुतोष यादव एवं आदित्य त्रिपाठी विजेता रहे | कृष कुमार और गौरव यादव उपविजेता रहे | बैडमिंटन महिला एकल वर्ग मे सृष्टि सिंह विजेता रही एवं अंकिता सिंह उपविजेता रही | महिला डबल मे दृष्टि सिंह और अंकिता सिंह विजेता रही एवं सृष्टि सिंह और श्रेया सोनकर उप विजेता रही |वही लूडो महिला वर्ग मे पहला स्थान श्वेता शाहनी एवं दूसरा स्थान स्वाती सोनकर और तीसरा स्थान श्वेता का रहा| शतरंज प्रतियोगिता मे सोनम द्विवेदी विजेता रही एवं सौम्या पाण्डेय उपविजेता रही | प्रतियोगिता का उद्घघाटन प्राचार्य डॉ. बृजेश कुमार के द्वारा किया गया। प्रतियोगिता के दौरान , डॉ. नीता सिन्हा,डॉ.भूपेंद्र बजाज, डॉ. नीरज, डॉ. यादवेंद्र ,डॉ. अकरम, डॉ. हेमलता पंत उपस्थित रहे। खेल का आयोजन संयोजक खेलकूद अनंत सिंह के नेतृत्व में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में हिमांशु द्विवेदी, हर्ष राय , अस्मित मिश्रा,तबरेज , अंशु सिग्रीवाल ,दिलीप कुमार, रिजवान, मनदीप चौधरी, शांतनु, बिट्टू, अंशु ,तनाज, काजल,शौम्या और अन्य छात्र एवं छात्राएं मौजूद रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *