श्रम कल्याण परिषद द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का पात्र श्रमिकों को दिलाये लाभ: डीएम

श्रम कल्याण परिषद द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का पात्र श्रमिकों को दिलाये लाभ: डीएम

श्रम कल्याण परिषद द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का पात्र श्रमिकों को दिलाये लाभ: डीएम 


रायबरेली-जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने शासन के आदेशानुसार उत्तर प्रदेश श्रम कल्याण परिषद द्वारा संचालित योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार एवं क्रियान्वयन किये जाने एवं प्रतिमाह आयोजित की जाने वाली मासिक समीक्षा बैठकों तथा जिला स्तरीय व मण्डलायुक्त स्तरीय उद्योग बन्धु व्यापार बन्धु की बैठकों में योजनाओं की प्रगति की समीक्षा अनिवार्य रूप से किये जाने के आदेश दिये है। जनपद रायबरेली के पंजीकृत कारखानों/दुकान एवं वाणिज्य प्रतिष्ठानों में कार्यरत श्रमिकों के हितार्थ श्रम कल्याण परिषद द्वारा वर्तमान में 8 विभिन्न कल्याणकारी योजनाए श्रम विभाग द्वारा संचालित है जिसमें डाॅ0 ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम प्राविधिक शिक्षा सहायता योजना अन्तर्गत श्रमिकों के पुत्र/पुत्रियों के प्राविधिक शिक्षा में प्रवेश पाने पर आर्थिक सहायता (छात्रवृत्ति विवरण सम्बन्धी योजना), गणेश शंकर विद्यार्थी पुरस्कार राशि योजना अन्तर्गत श्रमिकों के मेधावी पुत्र/पुत्रियों को पुरस्कार राशि प्रदान किये जाने सम्बन्धी योजना, राजा हरिश्चन्द्र मृतक आश्रित सहायता योजना, ज्योतिबा फूले कन्यादान योजना, दत्तोपन्त ठंेगडी मृतक अन्तेष्टि सहायता योजना, चेतन चैहान क्रीड़ा प्रोत्साहन योजना, स्वामी विवेकानन्द धार्मिक एवं पर्यटन यात्रा योजना, महादेवी वर्मा पुस्तक क्रय धन योजना संचालित है। संचालित योजनाओं के लाभ प्राप्त करने हेतु जनपद के श्रमिकों को पंजीकृत कारखानों/दुकान एवं वाणिज्य प्रतिष्ठानों में कम से कम 6 माह लगातार सेवा की हो तािा आवेदन करते समय सेवारत हो।

जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने जनपद में स्थिति पंजीकृत कारखानों/दुकानों एवं वाणिज्य अधिष्ठानों के सेवायोजकों को निर्देश दिये है कि अपने प्रतिष्ठान के समस्त श्रमिकों को उक्त योजनाओं की जानकारी देते हुए अधिक से अधिक पात्र श्रमिकों को योजना का लाभ लेने हेतु प्रेरित करें एवं प्रतिष्ठान में योजनाओं की एक होल्डिंग अनिवार्य रूप से लगाये, एवं अपने प्रतिष्ठान में श्रमिकों के हितार्थ एवं विशेष कैंप जोकि श्रमिक कल्याण सहायता एवं जागरूकता शिविर के नाम से हो का आयोजन कराया जाना सुनिश्चित करें। उक्त शिविर योजना की जानकारी दें एवं योजना का लाभ लेने हेतु अपेक्षित सहयोग प्रदान करें। योजनाओं से सम्बन्धित किसी भी जानकारी के लिए श्रम प्रवर्तन अधिकारी राकेश कुमार 9760331109 एवं श्रम प्रवर्तन अधिकारी अंकित कुमार सिंह 9455555736 पर सम्पर्क कर सकते है, श्रमिक अपना आवेदन श्रम कल्याण परिषद की वेबसाइट www.skpuplobour.in पर कर सकते है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *