भागवत कथा ज्ञानयज्ञ में संकीर्तन पर भावविभोर हुए श्रद्धालु

भागवत कथा ज्ञानयज्ञ में संकीर्तन पर भावविभोर हुए श्रद्धालु

प्रतापगढ 



08.06.2021



रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी



भागवत कथा ज्ञानयज्ञ में संकीर्तन पर भावविभोर हुए श्रद्धालु



प्रतापगढ़ जनपद के सांगीपुर क्षेत्र के बसुआपुर लक्ष्मीकांतगंज में श्रीमदभागवत कथा ज्ञानयज्ञ के पांचवे दिन श्रद्धालुओं ने कथा का रसपान किया। कथाव्यास पं. शेषधर मिश्र अनुरागी ने कहा कि भगवान की कथा श्रवण मात्र से ही कलियुग मे मनुष्य को सभी निहित फल मिल जाया करते है। उन्होनें कहा कि भगवान युगों युगों से भक्तों के साथ अपनी छत्रछाया बनाए हुए है। सहज भाव से प्रभु की आराधना हो तो भक्त कभी दुख की अनुभूति नही किया करता। उन्होनें कहा कि भगवान कृष्ण का संपूर्ण अवतरण लोक मर्यादा की रक्षा के साथ अन्याय एवं अत्याचार के विनाश का संदेश है। उन्होनें कथा के दौरान भक्ति साधना के भी गुर बताये। अनुरागी जी महराज ने कथा के दौरान समुद्र मंथन से जुडी कई रोचक कथाओं का उद्धरण देते हुए कहा कि अंहकार ज्ञान और बुद्धि का हरण कर लिया करता है। वहीं उन्होनें बताया कि भगवान की प्राप्ति के लिए मन में ठाकुर जी के प्रति समर्पण निश्छल होना चाहिये। श्रद्धालुओं ने राधे-कृष्ण संकीर्तन मे भी सहभागिता दी। कथा की संयोजिका कमला मिश्रा, रिया मिश्रा व नीतू ने व्यास पूजन किया। संचालन सुरेन्द्र मिश्र ने किया। इस मौके पर पं. पारसनाथ तिवारी, दयाराम मिश्र, राजशिरोमणि पाण्डेय, जयकौशल, अनूप त्रिपाठी, संजय शुक्ला, अनिल शुक्ल, शुभम श्रीवास्तव, हरिवंश शुक्ल, बेबी पाण्डेय, सुषमा शुक्ला, काजल शुक्ला, सुरेश तिवारी, आशुतोष शुक्ल, राहुल पाण्डेय, दिव्यांश मिश्र आदि लोग मौजूद रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *