शार्ट सर्किट से सैकड़ों बीघे गेहूं की फसल हुई खाक
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 30 March, 2021 19:32
- 637

प्रतापगढ
30.03.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
शार्ट सर्किट से सैकड़ों बीघे गेहूं की फसल हुई खाक
प्रतापगढ़ जनपद में मंगलवार की दोपहर अचानक बिजली के खंभे से निकली चिंगारी में सैकड़ों बीघे जमीन में खड़ी गेहूं की फसल को खाक कर दिया। गेहूं की फसल इस समय पक कर तैयार हो रही थी। किसान उसे जल्द ही काट कर अपने घर ले जाते किंतु बिजली के खंभे से उठी एक चिंगारी ने किसानों के अरमानों पर पानी फेर दिया। जानकारी के मुताबिक विकासखंड गौरा के अंतर्गत कहला और नरायनपुर गांव के किसान सर्वाधिक प्रभावित हुए हैं। बताया जाता है कि दोपहर में करीब 12:30 बजे नहर की पश्चिम दिशा में बिजली के खंभे से निकली चिंगारी से आग लग गई हवा पश्चिम से पूरब की ओर चल रही थी लिहाजा आग की चिंगारी नहर की पूरब तरफ स्थित गेहूं के खेतों तक जा पहुंची और आग लग गई। जब तक लोग कुछ समझ पाते और बुझाने का प्रयत्न करते तब तक सैकड़ों बीघा गेहूं की खड़ी फसल खाक हो चुकी थी। जानकारी मिलने पर प्रशासन द्वारा दमकल भेज कर आग पर काबू पाया गया। उप जिलाधिकारी रानीगंज ने राजस्व प्रशासन की टीम के साथ मौका मुआयना किया और किसानों को उनकी फसल की क्षति दिलाए जाने का आश्वासन दिया। क्षेत्रीय भाजपा विधायक धीरज ओझा ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति को देखा। उन्होंने उच्चाधिकारियों से बात कर आग लगने की घटना से हुई किसानों की क्षति का आकलन कर उन्हें क्षतिपूर्ति दिलाए जाने का आश्वासन दिया है। घटना को लेकर क्षेत्र में शोक का माहौल नजर आ रहा है।
Comments