शॉपिंग मॉल को जिला प्रशासन ने किया सील

शॉपिंग मॉल को जिला प्रशासन ने किया सील

Prakash prabhaw news

लोकेशन -रायबरेली

रिपोर्ट-अभिषेक बाजपेयी


शॉपिंग मॉल को जिला प्रशासन ने किया सील 


एंकर रायबरेली शहर के कैनाल रोड पर शॉपिंग मॉल को जिला प्रशासन द्वारा बनी एक बिल्डिंग मे खुले मेगा शॉप मॉल को विकास प्राधिकरण ने अवैध बताते हुए सील कर दिया। विकास प्राधिकरण ने  एसडीएम, पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में बिल्डिंग को सील किया। बताते चलें कैनाल रोड स्थित मेगा शॉप में उस समय हड़कंप मच गया जब भारी पुलिस बल के साथ विकास प्राधिकरण के अधिकारी मेगा शॉप पर पहुंच गए और तत्काल कस्टमर को बाहर करते हुए बिल्डिंग को सील किया गया है। 

दरअसल शहर के कानपुर रोड पर राजघाट तक जो ग्रीन बेल्ट का एरिया है आज वहां पूरा शहर आबाद हो चुका है। बड़े पैमाने पर इस क्षेत्र में आज भी प्लाटिंग और भवन निर्माण की कार्रवाई चल रही है। सोमवार को कैनाल रोड पर स्थित मेगा शॉप वाले कॉन्प्लेक्स में जब जिला प्रशासन की टीम ने पहुंच कर सीलिंग की कार्रवाई शुरू की तो आरडीए की पूरी अवैध वसूली के खेल का एक तरह से भंडाफोड़ हो गया। जबकि बाहर बिल्डिंग मालिक मोहम्मद इमरान खान लगातार प्रशासन पर यह आरोप लगाता रहे कि शहर में बिल्डिंगे तो दर्जनों अवैध और बिना नक्शे के बनाई गई उन पर कार्यवाही क्यों नहीं की जाती। मेरी बिल्डिंग को ही क्यों निशाना बनाया गया बिल्डिंग में लगभग दो करोड़ का माल है और उसे बिना नोटिस दिए सील किया गया है, विकास प्राधिकरण पक्षपात कर रहा है।वही इस मामले को लेकर जब वहां मौजूद विकास प्राधिकरण अधिकारी से मीडिया ने बात की तो उन्होंने अवैध बिल्डिंग का हवाला देते हुए बिल्डिंग को सील करने का आदेश बताया मीडिया के सवालों से बचने की कोशिश करते हुए विकास प्राधिकरण के सचिव दिखे, बिल्डिंग बनते वक्त आखिर इसको क्यों नहीं सील कर किया गया इस पर कोई जवाब नहीं दे सके जबकि शहर में अभी भी दर्जनों बिल्डिंग अवैध बनी है और उनमें दुकानें भी खोली जा जाती है। 

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *