ट्राई स्पीड एंटरटेनमेंट के बैनर तले फ़िल्म दहाड़ की शूटिंग हुई प्रारंभ।

प्रकाश प्रभाव न्यूज
संवाददाता मोहम्मद सलीम।
ट्राई स्पीड एंटरटेनमेंट के बैनर तले फ़िल्म दहाड़ की शूटिंग हुई प्रारंभ।
खबर अमेठी जिले के ब्लाक भादर थाना रामगंज अंतर्गत ग्राम सभा त्रिसुंडी का है जहाँ आज ट्राई स्पीड एंटरटेनमेंट के बैनर तले फ़िल्म दहाड़ की शूटिंग के शुभारंभ शुभमुहूर्त में बिधि बिधान से पूजा पाठ कर के त्रिसुंडी गाँव से की गई सुरुआत इस फ़िल्म दहाड़ के डायरेक्टर राम जे पटेल ,प्रोड्यूसर बिबेक सिंह व सुधांशु सिंह व अभिषेख सिंह मुख्य कलाकार उमेश सिंह( टाइगर )हीरो राकेश सिंह( रुद्रा) हिरोइन ,सोनम तिवारी कलाकार हरि मंगल सिंह सूरज सिंह शैलेश सिंह कैमरा मैंन डी वो पी राकेश सिंह है निर्माता से बात करने पे पता चला कि फ़िल्म का उद्देश्य क्या है तो उन्होंने बताया कि यूपी के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के दिशा निर्देश पर की मेरे प्रदेष यूपी में भी फ़िल्म बननी चाहिये जिससे यहाँ के लोगो को कला के प्रति जागरूक हो लोगो को रोजगार मिले जो फिल्में यूपी में बने वो समाज के प्रति जाग्रुपता लाहे वो फ़िल्म घर मे लोग अपने परिवार के साथ बैठ के देख सके इस फ़िल्म का उद्देश्य समाज मे जो कुरीतिया फैली उसको कैसे दूर किया जाय उसके बारे में मेरी फिल्म दहाड़ में मेरे ऐक्टर ने जानकारी दी है ये एक पारिवारिक फ़िल्म है इसको अपने घर मे बैठ के देख सकते है फ़िल्म में रोमांस ऐक्शन गाने ये यह एक भोजपुरी फ़िल्म है समाज को एक नई दिशा देगी इस फ़िल्म की ज्यादा तर शूटिंग अमेठी जिले में ही होगी इस फ़िल्म में अमेठी के कलाकारों की प्रतिभा का भरपुर प्रदर्शन है मुंबई के अमेठी जिले त्रिसुंडी गाँव के कलाकारों ने अपना प्रदर्शन कर चुके है कई प्रदेश में इनका नाम है अब ये कलाकार अपने गृह जनपद अमेठी का नाम करना चाहतें है इस लीये फ़िल्म दहाड़ की शूटिंग की शुरुआत अमेठी जिले के त्रिसुंडी गाँव से की गई
Comments