शूटिंग के दौरान करंट लगने से एक युवक की हालत गंभीर! डॉक्टरों ने कहा बचने की उम्मीद कम
                                                            PPN NEWS
लखनऊ
report- neeraj upadhyay
शूटिंग के दौरान करंट लगने से एक युवक की हालत गंभीर! डॉक्टरों ने कहा बचने की उम्मीद कम
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में इस समय तमाम जगहों पर फिल्म, टेलिफिल्म व सीरियल की शूटिंग का सिलसिला जारी है।
इसी कड़ी में आज लखनऊ के थाना तालकटोरा क्षेत्र के राजाजीपूरम सेन्ट जेम्स मिशन स्कूल में शूटिंग के दौरान अमित नाम के कर्मचारी को ओबी बस में करंट लगने की वजह से कर्मचारी मरणासन्न अवस्था में पहुंच गया है।
घटना की सूचना मिलते ही शूटिंग पर मौजूद कर्मचारियों ने अमित नाम के कर्मचारी को शूटिंग स्थल के पास में ही स्थित कमता नर्सिंग हास्पिटल प्राथमिक उपचार के लिए लेकर गए लेकिन हॉस्पिटल के डॉक्टरों से शूटिंग के कर्मचारी सच्चाई छुपाते हुए।
मरणासन्न स्थिति में पड़े हुए अमित का इलाज करवाना चाहा लेकिन कविता नर्सिंग हॉस्पिटल के डाक्टर ने अमित को भर्ती करने से मना कर दिया।
शूटिंग यूनिट के मौजूद कर्मचारियों से बातचीत के दौरान यह जानकारी मिली की स्कूल के अंदर फिल्म कंजूस मक्खी चूस की शूटिंग चल रही है। लेकिन चिंता का विषय यह है कि इतनी बड़ी फिल्म मेंकर अपने कर्मचारीयों की सुरक्षा का क्या पुख्ता करते हैं। लेकिन सच्चाई यही है कि इन लोगों ने सुरक्षा के दृष्टिकोण कोई भी इंतजाम नहीं किए और घटना होने के बाद घटना को छिपाने की पूरी कोशिश की जा रही है, जो कि किसी भी सूरत में उचित नहीं है।
अब देखने वाली बात यह होगी घायल अमित का जीवन बचता है या काल के गाल में समा जाता है। क्योंकि कमता नर्सिंग हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने घायल अमित की 5% बचने की उम्मीद जाहिर की थी। अगर उसकी मौत हो जाती है तो शूटिंग की यूनिट के जिम्मेदार उसके परिवार की क्या मदद करते हैं।
                                                                    
                                                        
                                                                
                                                                
                                                                
                                                                
            
Comments