अधेड़ की गोली मारकर हत्या, जमीनी विवाद में हत्या का गांव के एक युवक पर लगा आरोप

crime news, apradh samachar
PPN NEWS
रिपोर्ट हसनैन हाशमी
अधेड़ की गोली मारकर हत्या, जमीनी विवाद में हत्या का गांव के एक युवक पर लगा आरोप
प्रतापगढ जनपद के संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम बंधवा विजई मऊ निवासी हरिश्चंद्र पटेल उम्र 55 वर्ष पुत्र विशेश्वर पटेल को उस समय गोली मारी जब वह अपना कारखाना चक्की का कार्य पूरा कर तखत पर सो रहा था। अज्ञात लोगों ने गोली मारी जिससे वह घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।
सुबह जब भाई शौच के लिए गए तो उसे आवाज देने लगा, न बोलने पर भाई पास जा कर देखा तो उसके कान के पास एक छेद का निशान और खून बिखरा हुआ दिखा। उसने आनंन-फानन में स्थानीय पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस घटना की छानबीन करने लगी।
घटना की जानकारी होते ही सीओ लालगंज पहुंचे और परिजनों को समझा बूझकर शव को पीएम के लिए भेजा। मृतक की पत्नी एवं बच्चे का कहना था की तीन दिन पहले धमकी देकर गांव का ही एक युवक गया था। जबकि 112 पर फोन लगा रहे थे फोन नहीं लगा। परिवार वालों ने बताया कि जमीनी विवाद 2 साल से चल रहा है। फिलहाल गांव के ही एक युवक के खिलाफ नामजद तहरीर दिया गया है।
Comments