अमीनाबाद क्षेत्र लाटूशरोड मे गोली चलने से हडकंप, दो राहगीर घायल

Crime News Apradh Samachar,
Prakash Prabhaw News,
रिपोर्ट, इज़्हार अहमद
अमीनाबाद क्षेत्र लाटूशरोड मे गोली चलने से हडकंप, दो राहगीर घायल
लखनऊ । अमीनाबाद होलसेल मेडिसीन मार्केट लाटूश रोड पर गोली चलने से उस समय हडकंप मच गया जब ATM की सिक्योरिटी गार्ड फिसलकर गिर गया और उसकी बन्दूक चल गयी।परिणाम स्वरुप बन्दूक से निकली गोली ने दो राहगीरो को अपने चपेट मे ले लिया।
जो गम्भीर रुप से घायल हो गये ,मामले की जानकारी पाते ही अमीनाबाद पुलिस मौके पर पहुच गयी और घायलो को इलाज के लिये ट्राॅमा सेन्टर भे दिया । इस सन्दर्भ मे सिक्योरिटी गार्ड को भी हिरासत मे ले लिया गया है ।
Comments