कोचिंग जा रही नाबालिग छात्रा से शोहदों ने की छेड़खानी
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 23 January, 2021 17:08
- 464

प्रतापगढ
23.01.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
कोचिंग जा रही नाबालिग छात्रा के साथ शोहदों ने की छेड़खानी।
प्रतापगढ़ जनपद के कंधई थाना क्षेत्र के अंतर्गत साइकिल से कोचिंग जा रही छात्रा के साथ हुई छेड़खानी। मामला कंधई थाना क्षेत्र के अंतर्गत रखहा का है।जहां पर आज सुबह कुमारी रूबी (परिवर्तित नाम) वर्ष 15 साइकिल से कोचिंग जा रही थी। कई दिनों से आगे पीछे घूमने के बाद आरोपी युवक आज सुबह ₹10 के नोट में अपना मोबाइल नंबर लिखकर नाबालिग छात्रा को जबरदस्ती देने लगा।जब नाबालिग छात्रा ने इसका विरोध किया तो आरोपी युवक ने उसके साथ जोर जबरदस्ती शुरू कर दी।किसी तरह नाबालिग छात्रा आरोपी के चंगुल से बचकर रोते हुए घर पहुंची।घटना की आपबीती परिजनों को बताई।छात्रा के पिता ने घटना की जानकारी डायल 112 पर दी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची डायल 112 पीआरवी ने आरोपी युवक को थाने लेकर आई।छात्रा के परिजनों का आरोप है कि आरोपी का भाई भी इस घटना में शामिल है लेकिन वह अभी तक फरार है।दोनों पक्ष थाने पर मौजूद थे।आरोपी पक्ष ने पीड़िता पक्ष के ऊपर सुलहनामा का दबाव बनाया।पीड़ित पक्ष ने सुलहनामा से इंकार कर दिया। पुलिस ने मामले की जांच कर मुकदमा दर्ज करने की बात कही है_
Comments