कथा ज्ञानयग में निकली भव्य शोभायात्रा
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 9 March, 2021 19:32
- 478

प्रतापगढ
09.03.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
कथा ज्ञानयज्ञ में निकलीं भव्य शोभा यात्रा,
प्रतापगढ़ जनपद के लालगंज कोतवाली क्षेत्र के रामपुर बावली क्षेत्र के मजरे चोप सिंह में श्रीमद्भागवत कथा ज्ञानयज्ञ को लेकर निकली शोभायात्रा में श्रद्धालु हरे कृष्ण हरे राधे संकीर्तन में रमे दिखे। अबीर व गुलाल उड़ाते श्रद्धालु शोभायात्रा में भगवान कृष्ण के चित्र पर पुष्पवर्षा करते दिखे। श्रद्धालुओं ने सिर पर कलश रखकर गांव तथा रामपुर बावली बाजार में शोभा यात्रा निकाली। शोभा यात्रा का संयोजन समाजसेवी राजपति सिंह ने किया। वहीं शोभा यात्रा का भव्य प्रबंधन व्यापार मण्डल रामपुर बावली के अध्यक्ष राज बहादुर सिंह राजू व रेनू सिंह ने किया। शोभा यात्रा में शिव प्रताप सिंह, शेर बहादुर सिंह, डा. चन्द्रेश सिंह, दान बहादुर सिंह, श्याम बहादुर सिंह, गौरव, दीपू, अभिमन्यु आदि रहे। इधर भागवत कथा ज्ञानयज्ञ में पं. बाल शुक सर्वेशमणि जी महराज ने कहा कि भागवत ज्ञानयज्ञ और भागवत पूजन से समाज तथा राष्ट्र को भी समृद्धि मिला करती है। उन्होनें कहा कि भगवान कृष्ण की आराधना तथा उनके महत्म्य का श्रवण करना जीवन में स्वतः सहश्र पुण्यों का अर्जन है। संगीतमयी कथा के शुभारंभ पर राधे-कृष्ण संकीर्तन के साथ मनमोहक भजनों से पाण्डाल में आध्यात्मिक उत्साह चरम पर दिखा।
Comments