निकाली गई राम मंदिर निर्माण समर्पण शोभायात्रा

निकाली गई राम मंदिर निर्माण समर्पण शोभायात्रा

प्रतापगढ़ 



14.02.2021


रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी 


 निकली गई राम मंदिर निर्माण समर्पण शोभायात्रा


 प्रतापगढ जनपद के बाबागंज क्षेत्र में आज बेनीमाधव शुक्ल धर्मजागरण जिला प्रमुख के नेतृत्व में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ व विश्व हिन्दू परिषद तथा भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने राममंदिर निर्माण समर्पण शोभायात्रा निकाली शोभायात्रा की शुरुवात जिला कार्या वाहक शशी भूषण  ने ध्वज प्रणाम कर जय श्रीराम के जयकारे साथ शोभायात्रा को शुकुल पुर रामनगर से रवाना किया।यह यात्रा महेशगंज, हीरागंज से होते हुए मां भद्रकाली धाम बाबागंज पहुंच कर समाप्त हुआ ।शोभायात्रा में शामिल सभी कार्यकर्त मंडल अध्यक्ष भाजपा अमरजीत सिंह बाबागंज एवं महामंत्री बाबागंज कुलदीप नारायण तिवारी को शोभायात्रा सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया। धर्मेंद्र शह खंड कार्यवाहकअवशेष खंड संचालकराहुल शुक्ला विश्व हिन्दू परिषद्समाज सेवी अजय कुमार द्विवेदी पुरैली मखदूमपुर पवन ओझा मंडल उपाध्यक्ष, नीलेश द्विवेदी, बूथ अध्यक्ष बी जे पी राजेंद्र प्रसाद द्विवेदी, रुद्र नारायण पाण्डेय, दुर्गेश तिवारी, देवेंद्रमणी पांडेय, शिव शंकर सिंह आदि अनेक कार्यकर्ता महुजूद रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *