मां चामुंडा देवी की निकली शोभायात्रा, हुआ भंडारा
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 16 May, 2022 22:59
- 566

प्रतापगढ
16.05.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
मां चामुंडा देवी की निकली शोभायात्रा,हुआ भंडारा
प्रतापगढ़।प्रतापगढ जनपद के बाघराय थाना क्षेत्र के रोर गांव से मां चामुंडा देवी की शोभा यात्रा निकाली गई जो रोर शिव मन्दिर,हनुमत धाम,बालाजी धाम व राधा रानी धाम होते हुए भक्तों ने नाचते गाते हुए डीजे की धुन पर वापस चामुंडा देवी धाम पहुँचे। जहां मंदिर के प्रमुख पुजारी श्याम जी महाराज ने मां चामुंडा जी की शोभा यात्रा का पूजन अर्चन किया एवं प्रसाद वितरण किया। समापन के मौके पर भंडारे का भी आयोजन किया गया। भंडारे में हजारों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम संयोजक रामसुंदर यादव रोर ने माता रानी की आरती उतारी और प्रसाद वितरण किया। इस मौके पर प्रधान पति शशि कुमार पांडेय,जितेंद्र द्विवेदी,कप्तान शुक्ला,पंडित राधेश्याम,श्याम सूरत यादव,सज्जन यादव,बब्बन यादव,शिव मूर्ति यादव,राममूर्ति,अंकित,सचिन,पंकज,राजकरन,प्रतीक,देव,विवेक,अजय यादव,राजेश आदि सैकड़ो भक्तगण मौजूद रहे।
Comments