अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर कोरोना योद्धा अन्तर्राष्ट्रीय सम्मान पत्र से समाज सेविका शिव कुमारी यादव को किया गया सम्मानित

अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर कोरोना योद्धा अन्तर्राष्ट्रीय सम्मान पत्र से समाज सेविका शिव कुमारी यादव को किया गया सम्मानित

प्रतापगढ 


08.03.2021


रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी 


अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर  कोरोना योद्धा अंतर्राष्ट्रीय सम्मान पत्र से समाजसेविका  शिव कुमारी यादव को किया गया सम्मानित।



"मेनहत लगती है सपनों को सच बनाने में हौसला लगता है बुलंदियों को पाने में बरसों लगते हैं जिंदगी बनाने में और जिंदगी फिर भी कम पड़ती है रिश्ते निभाने में"कोविड के दौरान लॉकडाउन में जरूरतमंदों की सहायता करने के दौरान अपनी जान की बाजी चर्चा में आई समाजसेविका शिव कुमारी यादव को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर कोरोना योद्धा अंतर्राष्ट्रीय सम्मान पत्र से सम्मानित किया गया।  जी हां ऐसी ही कुछ कहानी है उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के  मानधाता विकासखंड के ग्राम जददूपुर पोस्ट छितपालगढ निवासी समाजसेविका  शिवकुमारी यादव जिन्होंने छात्र जीवन से ही जुर्म अत्याचार अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने से लेकर समाज सेवा के क्षेत्र में सदैव तत्पर रहती हैं कोरोना वायरस संक्रमण के दौरान संकट की घड़ी में गरीबों किसानों की युवाओं के लोकप्रिय मसीहा समाजसेविका शिव कुमारी यादव ने दिल खोलकर गरीबों की मदद की वह पूरे जिले में एक मिसाल कायम की भारत व्यापी लाक डाउन के दौरान समाजसेविका शिवकुमारी ने गरीबों की मदद करने का संकल्प लिया और उन्होंने कहा कि उत्तम व्यक्ति की पहचान मुश्किल घड़ी में होती है समय अच्छा बुरा आता जाता रहता है लेकिन जो व्यक्ति दूसरों की मुसीबत में साथ खड़ा होता है गरीबों की मदद करता है वह किसी मसीहा से कम नहीं क्योंकि मानवता और इंसानियत से बढ़कर इस दुनिया में कुछ भी नहीं है सामाजिक कार्यों के लिए पहचाने जाने वाली समाजसेविका  के शिव कुमारी यादव को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर कुरौना योद्धा अंतर्राष्ट्रीय सम्मान पत्र से  शीतला सहाय धर्मा देवी चैरिटेबल ट्रस्ट संगीत महाविद्यालय के संस्थापक मुख्य ट्रस्टी तथा आस्था चैनल संस्कृत विभाग उत्तर प्रदेश की प्रख्यात गायक विनय प्रिय त्रिपाठी मधुकर महाराज व अंतरराष्ट्रीय कला संगीत परिषद उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर कोरोना  योद्धा अंतर्राष्ट्रीय सम्मान पत्र से समाजसेविका  शिव कुमारी यादव को सम्मानित किया गया। इस मौके पर दिनेश चंद्र त्रिपाठी एडवोकेट पूर्व मंत्री वकील परिषद प्रतापगढ़। रोशन लाल  महेंद्र सिंह रणविजय सिंह यादव शेर बहादुर यादव आदि लोग मौजूद रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *