निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का हुआ उदघाटन

निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का हुआ उदघाटन

प्रतापगढ 


12.01.2021


रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी 



निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का हुआ उद्घाटन


 प्रतापगढ जनपद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाघराय में नेत्र चिकित्सा  शिविर का  आज डाक्टर के एन ओझा ने फीता काट कर किया उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि डॉ के एन ओझा ने कहा कि  राजा भैया जब से राजनीति में 1995 से आए तब से अनवरत  निशुल्क गरीब व असहाय लोगों के इलाज लिए हर वर्ष  निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन करते हैं। पूरे प्रदेश में ऐसे जनप्रिय हैं  राजा भैया जो अपने जनता और बुजुर्गों के लिए हमेशा समर्पित रहते हैं आज दिनांक 12.01. 2021 को  900 महिलाओं पुरुषों का चयन किया गया जिनका इलाज किया जाएगा।  महिला व पुरुषों का चयन हुआ जिनका इलाज आज होगा यह नेत्र शिविर का कार्यक्रम आज 12.01. 2021 से 16.01.2021 तक बिहार ब्लॉक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चलता रहेगा। इस मौके पर उपस्थित जनसत्ता दल  के कोषाअध्यक्ष हरिओम शंकर  श्रीवास्तव, बाबागंज विधायक विनोद सरोज, पूर्व ब्लाक प्रमुख जिला पंचायत सदस्य प्रफुल्ल सिंह डब्बू, ब्लाक प्रमुख बिहार अनुभव  यादव, पप्पू कुंडा ब्लॉक प्रमुख युवा नेता नरेंद्र सिंह, गया पाल सिंह कछवाह, झब्बू सिंह, ज्वाला सिंह, अर्जुन पटेल, गौरव शुक्ला सहित भारी संख्या में लोगों की उपस्थिति रही

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *