जिला मजिस्ट्रेट ने महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर शिवालयों में मजिस्ट्रेटों को किया तैनात

जिला मजिस्ट्रेट ने महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर शिवालयों में मजिस्ट्रेटों को किया तैनात

प्रतापगढ 



28.02.2022




रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी




जिला मजिस्ट्रेट ने महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर शिवालयों में मजिस्ट्रेटों को किया तैनात





 जिला मजिस्ट्रेट डा0 नितिन बंसल ने बताया है कि जनपद में महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर जनपद अवस्थित प्रसिद्ध मंदिर/शिवालय घुईसरनाथधाम, बाबा बेलखरनाथधाम, भयहरणनाथ धाम, हौदेश्वरनाथ धाम में जलाभिषेक/मेले के अवसर पर पर्याप्त संख्या में लोग एकत्रित होते है। इस वर्ष श्विरात्रि का पवित्र पर्व 01 मार्च को पड़ रहा है। इस अवसर पर तहसील लालगंज अवस्थित घुईसरनाथधाम में राष्ट्रीय एकता महोत्सव का भी आयोजन होता है जो 03 दिनों तक चलता है। इसी प्रकार बाबा बेलखरनाथधाम, भयहरणनाथ धाम, हौदेश्वरनाथ धाम में महाशिवरात्रि के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाते है जिसमें प्रदर्शनी व विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जाते है। जिला मजिस्ट्रेट ने इस अवसर पर सुरक्षा एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से शिवालयों में मजिस्ट्रेटों को तैनात किया है। 

     जिला मजिस्ट्रेट ने बाबा घुइसरनाथ धाम में उप जिला मजिस्ट्रेट लालगंज व खण्ड विकास अधिकारी सांगीपुर को, बाबा हौदेश्वरनाथ धाम में उप जिला मजिस्ट्रेट कुण्डा व खण्ड विकास अधिकारी कुण्डा, बाबा बेलखरनाथधाम में उप जिला मजिस्ट्रेट पट्टी, उप जिला मजिस्ट्रेट रानीगंज व खण्ड विकास अधिकारी बाबा बेलखरनाथधाम को नामित कया है। भयहरणनाथ धाम में खण्ड विकास अधिकारी मानधाता व बेल्हा देवी मंदिर में खण्ड विकास अधिकारी सदर को तथा इन दोनो शिवालयों/मंदिर हेतु उप जिला मजिस्ट्रेट सदर को नामित किया है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *