ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन कुण्डा इकाई का हुआ गठन, शिवराम बने अध्यक्ष
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 27 June, 2021 18:02
- 565

प्रतापगढ
27.06.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
ग्रामीण पत्रकार एसोशिएशन कुंडा इकाई का हुआ गठन,शिवराम बने अध्यक्ष
प्रतापगढ जनपद में ग्रामीण पत्रकार एसोशिएशन की कुंडा तहसील इकाई का गठन जिला अध्यक्ष सुभाष सिंह की अगुवाई में कुंडा तहसील के डाक बंगले पर हुआ।रविवार को डाक बंगले पर आयोजित हुई बैठक में सदस्य विश्व दीपक त्रिपाठी की ओर से शिवराम गिरी का नाम तहसील अध्यक्ष के रूप में नामित किया गया। जिसे सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से स्वीकार कर लिया। पूर्व तहसील अध्यक्ष अरुण कुमार द्विवेदी को संरक्षक के रुप में चुना गया। रामचन्द्र पांडेय उर्फ रामू को महामंत्री,मुनेश मिश्र को मंत्री, सुनील कुमार मिश्र को कोषाध्यक्ष, हरिशंकर पांडेय को उपाध्यक्ष, विश्व दीपक त्रिपाठी को संगठन मंत्री, संजय शुक्ल को आय-व्यय निरीक्षक, सूरज पांडेय को मीडिया प्रभारी, नवीन निश्चल शुक्ल को प्रांतीय प्रतिनिधि, विद्या सागर तिवारी को जिला प्रतिनिधि तथा लोकेश त्रिपाठी को प्रचार मंत्री के रूप में चुना गया। जिलाध्यक्ष सुभाष सिंह ने कहा कि जल्दी शपथ ग्रहण करने के बाद जिले की तरह तहसील स्तर पर भी प्रेस स्थाई समिति का गठन करवाया जाएगा। इस दौरान सदर तहसील इकाई के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह, जिला कोषाध्यक्ष प्रमोद कुमार द्विवेदी, जिला महामंत्री मो.सलीम, सूर्य प्रताप सिंह, संदीप मिश्र, प्रशांत द्विवेदी, अमित कुमार पटेल, सोनाली गुप्ता, मोनी गुप्ता, अजय कुमार,राजू सहित कई सारे संगठन के सदस्य मौजूद रहे।
Comments