किसान गोष्ठी को लेकर कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने की बैठक
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 20 February, 2021 19:46
- 391

प्रतापगढ
20.02.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
किसान गोष्ठी को लेकर कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने की बैठक
किसान गोष्ठी को लेकर कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने प्रतापगढ जनपद के पट्टी क्षेत्र के सहसपुर गांव में की बैठक, आपको बता दें कि आगामी 23 फरवरी को कांग्रेस द्वारा पट्टी ब्लाक के किसानों की एक गोष्ठी सहसपुर गांव में आयोजित करने का प्रस्ताव पारित हुआ है इसकी तैयारियों को लेकर शनिवार को सहसपुर गांव में कांग्रेस जिला अध्यक्ष बृजेंद्र मिश्रा ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक की, और ग्रामीणों से इस संबंध में चर्चा की, इस दौरान उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष बृजेंद्र मिश्रा ने कहा कि मौजूदा भाजपा सरकार किसान विरोधी है किसानों के हित के लिए हमारी पार्टी लगातार लड़ाइयां लड़ रही है और इसी के तहत इस गोष्ठी का आयोजन 23 फरवरी को होना है जिसके लिए उन्होंने अपील की कि पट्टी ब्लाक के सारे किसान एकजुट होकर इस गोष्ठी को सफल बनाएं| इस दौरान सहसपुर गांव के सुभाष तिवारी ने गोष्ठी की रूपरेखा बताई और विस्तार से चर्चा की| इस बैठक में गांव के रामजी तिवारी, राजाराम तिवारी, सुभाष तिवारी उर्फ दरोगा, लालजी तिवारी, अनुराग तिवारी, धर्मेंद्र कुमार मिश्रा, गयादीन वर्मा समेत दर्जनों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे|
Comments