प्रसपा महानगर अध्यक्ष आशीष चौबे ने सरकार से यह मांग की कि प्रदेश में हो रही 69000 प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती में आरक्षण नीति को नियमानुसार बिना किसी भेदभाव के तत्काल लागू किया जाए

प्रकाश प्रभाव न्यूज
कानपुर नगर
ब्यूरो रिपोर्ट - सुरेन्द्र शुक्ल
प्रसपा महानगर अध्यक्ष आशीष चौबे ने सरकार से यह मांग की कि प्रदेश में हो रही 69000 प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती में आरक्षण नीति को नियमानुसार बिना किसी भेदभाव के तत्काल लागू किया जाए ।
आज दिनांक 26 मई को प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया कानपुर महानगर के अध्यक्ष आशीष चौबे ने उत्तर प्रदेश सरकार से मांग की की श्रमिक कल्याण आयोग मैं सरकार अपनी स्पष्ट नीति एवं पारदर्शिता निभाने के लिए संपूर्ण श्रमिक हितों को लाभान्वित करने के लिए सरकार को चाहिए कि इस आयोग के गठन में सरकार के साथ संयुक्त विपक्ष के लोगों की भागीदारी भी सुनिश्चित होनी चाहिए साथ ही श्रम संगठनों के प्रतिनिधियों को भी वरीयता दी जानी चाहिए ऐसा करने पर ही सरकार की पारदर्शिता के साथ सच्चाई के अनुरूप श्रमिक कल्याण संभव होगा और आयोग का उद्देश्य धरातल तक पहुंचेगा और श्रमिक बिना भेदभाव के लाभ पा सकेगा ।
प्रसपा महानगर अध्यक्ष आशीष चौबे ने सरकार से यह भी मांग की कि प्रदेश में हो रही 69000 प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती में आरक्षण नीति को नियमानुसार बिना किसी भेदभाव के तत्काल लागू किया जाए ।
वीडियो कांफ्रेंसिंग के द्वारा मांग करने वालों में प्रमुख रूप से हरी कुशवाहा ,सुनील बाजपेई ,पुष्पेंद्र यादव ,हेमलता शुक्ला, किसलए दीक्षित , हाजी अलाउद्दीन वारसी, वरुण गुप्ता, प्रदीप सचान, बबलू यादव, हाजी अयूब आलम , प्रभात गहरवार, राजेश वर्मा ,डॉ राना वारिस, अभिषेक यादव, अंजनी शर्मा ,आयुष दीक्षित आदि प्रमुख रूप से रहे।
Comments