प्रतापगढ
05.02.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
समग्र शिक्षा अभियान एवं समेकित शिक्षा कार्यशाला का किया गया आयोजन
प्रतापगढ़ जनपद के विकास खण्ड बिहार में शासन के दिशानिर्देशानुसार आज दिनाँक 05 फ़रवरी 2022, शनिवार को जनपद प्रतापगढ़ के बिहार विकासखण्ड में समग्र शिक्षा एवं समेकित शिक्षा अभियान को गति देने के उद्देश्य से ब्लॉक सभागार में आदरणीय जिलाधिकारी महोदय नितिन बंसल , उप शिक्षा निदेशक मो०इब्राहिम , जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुधीर कुमार सिंह व जिला समन्वयक समेकित शिक्षा शालिनी जी के संरक्षण एवं आदरणीय खण्ड शिक्षा अधिकारी ऋचा सिंह मैडम के दिशानिर्देशन में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला में मुख्य रूप से आँगनवाड़ी कार्यकत्रियों को 3 से 6 वर्ष के विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए विशेष रूप से प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण में विकासखण्ड में कार्यरत एकेडमिक रिसोर्स पर्सन विजय त्रिपाठी औऱ विशेष शिक्षक गिरीश मिश्रा व अंजू देवी जी के द्वारा सारगर्भित ढंग से प्रत्येक बिन्दु पर प्रकाश डालते हुए अपनी अपनी बातों को रखा गया।
Comments