पत्रकार के पिता के निधन पर व्यापारियों ने की शोक सभा
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 10 June, 2022 22:19
- 647

प्रतापगढ
10.06.2022
रिपोर्ट-- मो.हसनैन हाशमी
पत्रकार के पिता के निधन पर व्यापारियों ने की शोक सभा
प्रतापगढ़।प्रतापगढ जनपद के संग्रामगढ बाजार निवासी दैनिक जागरण के पत्रकार एवं हिंदुस्तान के पत्रकार पन्नालाल गुप्ता एवं दीपक गुप्ता के पिता के निधन पर व्यापारियों ने गहरा शोक प्रकट किया संग्रामगढ़ बाजार स्थित मिश्रीलाल अग्रहरी की अध्यक्षता में एक बैठक आहूत हुई बाजार के समस्त व्यापारियों ने दीपक गुप्ता के पिता छेदीलाल गुप्ता उम्र 82 वर्ष बीते 2 माह से अस्वस्थ चल रहे थे बीते 6 जून सोमवार को भोर में उनका निधन हो गया था उनके निधन की खबर मिलते ही शोक की लहर दौड़ गई बृहस्पतिवार को व्यापारियों ने उनके निधन पर 2 मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया शोक सभा में निरंजन लाल मोदनवाल, राजेश तिवारी,
बाबा प्रमोद तिवारी के प्रतिनिधि आशीष उपाध्याय, चिंटू, धीरज गुप्ता, राधेश्याम अग्रहरी, आशुतोष पांडेय, डॉक्टर तपन, आनंद कुमार अग्रहरी, बच्चा जायसवाल, पंकज तिवारी, गांधी सिंह, सहदेव वैश्य, रविंद्र कुमार मोदनवाल, पंकज कौश हरि पटेल, राजेंद्र बीडीसी, डॉ सदन तिवारी, संतराम पटेल पूर्व प्रधान छेदी लाल पटेल, सुधीर पटेल, धीरेंद्र कुमार बीडीसी, राजेश, कौशल, मुकेश वैश्य, पवन पटवा, राम अवतार जोकर, पंकज कौशल, विशाल मोदनवाल, अशर्फीलाल अग्रहरी, दिलीप, विवेक वैश्य कौशल, सतीश वैश्य, अंकुश अग्रहरी, सुखदेव पटेल, मोहम्मद जहीर, मुन्ना, मोहम्मद असलम आदि लोग मौजूद रहे।
Comments