गुड मॉर्निंग योग क्लब अटल वाटिका द्वारा चैत्र नवरात्रि के प्रथम दिन के उपलक्ष में क्लब द्वारा निकाली गई शोभायात्रा
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 2 April, 2022 23:29
- 630

प्रतापगढ
02.03.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
गुड मॉर्निंग योग क्लब अटल वाटिका द्वारा चैत्र नवरात्रि के प्रथम दिन के उपलक्ष में क्लब द्वारा निकाली गई शोभायात्रा
प्रतापगढ़। शनिवार को सुबह 7 बजे गुड मॉर्निंग योग क्लब अटल वाटिका बाबागंज के द्वारा हिंदू नव वर्ष विक्रम संवत 2079 एवं चैत्र नवरात्रि के प्रथम दिन के उपलक्ष में क्लब द्वारा एक शोभायात्रा निकाली गई इस सोभा यात्रा में गुड मॉर्निंग योग क्ल्ब के सभी परिवारजन और ईस्ट मित्र इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए, और नगर के सभी नागरिकों को हिन्दू नववर्ष की बधाई देते हुए यह शोभायात्रा बाबागंज पार्क से होते हुए बाबागंज मार्ग से चौक घंटाघर तक उसके बाद घंटाघर से वापस अटल वाटिका पार्क बाबागंज में समापन किया गया।इस सोभा यात्रा में हिन्दू नववर्ष को तथा अपनी भारतीय संस्कृति को विस्तारित करने और सनातन संस्कृति को पूरी दुनिया में फैलाने के लिए एक प्रयास किया गया और आगे भी इस तरह के आयोजन के लिए गुड मॉर्निंग योग क्लब अपना प्रयास करता रहेगा जिससे हमारी आने वाली नई पीढ़ी अपनी पुरानी संस्कृति को समझे और उसका विस्तार कर सके।इस अवसर पर गुड मॉर्निंग योग क्लब के अध्यक्ष कैलाश श्रीवास्तव,संयोजक आर.एन.पाल,ओम प्रकाश केसरवानी , वरिष्ठ उपाध्यक्ष-यशपाल सिंह,रतन खंडेलवाल,महामंत्री प्रमोद कुमार केसरवानी,मीडिया प्रभारी संदीप रावत,मंत्री -राजू केशरी, मनीष चौरसिया,सुनील केसरवानी ,कोषाध्यक्ष राजेश तिवारी,सदस्यगण अजय बाजपेई, बबलू सोनी,कैलाश अग्रहरि, अरुण खंडेलवाल मनोज केसरवानी तथा मातृशक्ति से प्रेम लता खण्डेलवाल, सुमन खण्डेलवाल,किरण केसरवानी,सुषमा केसरवानी,हरमीत कौर,प्रीति केसरवानी,अंजनी केसरवानी,संतोष खंडेलवाल ,शशि खंडेलवाल प्रीति जायसवाल, श्वेता चौरसिया आदि लोग उपस्थित रहे।
Comments