शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी की सोशल मीडिया पर फर्जी मर जाने वाली कब्र की तस्वीर खूब हो रही वायरल

Prakash Prabhaw News
लखनऊ
रिपोर्टर अलीअब्बास
शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी की सोशल मीडिया पर फर्जी मर जाने वाली कब्र की तस्वीर खूब हो रही वायरल
उत्तर प्रदेश के शिया वक़्फ़ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी हमेशा सुर्खियों में रहते है कभी फिल्मों को लेकर तो कभी अपने कही हुई बातो को लेकर। वैसे भी वसीम रिजवी ज़्यादातर विवादित बयान देने के लिए जाने जाते हैं।
सोमवार को शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी की सोशल मीडिया पर फर्जी मर जाने वाली कब्र की तस्वीर खूब वायरल हो रही है।
किसी ने सोशल मीडिया पर वसीम रिजवी की समाधि बनाकर उस पर लिखा हुआ है "इस अंजुमन में आपको भी आना है दीवारों दर को ग़ौर से पहचान लीजिए" इतना ही नहीं समाधी पर वसीम रिजवी का पूरा पता भी दर्शाया गया और लिखा है वसीम रिजवी लेट।
आपको बताते चले की वसीम रिज़वी पर ज़मीनी घोटालो के मुकदमे भी चल रहे है।
Comments