सड़क किनारे मिला नवजात का शव
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 6 February, 2021 19:18
- 436

प्रतापगढ
06.02.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
सड़क किनारे मिला नवजात का शव
प्रतापगढ जनपद के हथिगंवा थाना क्षेत्र के डीहा गाँव के पास सड़क किनारे नवजात का शव मिलने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया।ग्रामीणों ने पुलिस को खबर दी तो एसओ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने नवजात के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।हथिगवां थाना क्षेत्र के डीहा गांव के पास सड़क किनारे शनिवार सुबह नवजात का शव देखा गया। उधर से निकले राहगीरों की नजर पड़ी तो हड़कंप मच गया। नवजात के शव मिलने की जानकारी मिलते ही गांव के लोग जमा हो गए। ग्रामीणों ने शव मिलने की जानकारी यूपी 112 को फोन पर दी तो हथिगवां पुलिस मौके पर पहुंची।काफी देर पुलिस यह पता लगाने का प्रयास करती रही की नवजात का शव किसके घर का है, लेकिन पता नहीं चला। पुलिस ने लावारिस में दाखिल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। एसओ उदय त्रिपाठी का कहना है कि नवजात को कोई सड़क किनारे फेंक गया। शव को पीएम के लिए भेजा गया है।
Comments