शौंच गए मासूम की तालाब में फिसलकर डूबने से मौत

PPN NEWS
शौंच गए मासूम की तालाब में फिसलकर डूबने से मौत
मोहनलालगंज, लखनऊ।
रिपोर्ट- नवीन वर्मा।
मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के भाटनखेड़ा गांव में घर के पास स्थित तालाब में डूब कर मासूम की मौत हो गई। मासूम घर से शौच के लिए तालाब की तरफ चला गया था जहाँ उसका पैर फिसलने से वह गहरे पानी में गिरकर डूब गया। मासूम की मौत से पीड़ित परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
पुलिस के मुताबिक सोमवार की शाम भाटनखेड़ा गांव में रहने वाले आनंद का 12 वर्षीय बेटा शिवांश घर के समीप तालाब के पास शौच के लिए गया था।
जहाँ शौच के बाद वह पानी की तलाश में तालाब की तरफ चला गया। पैर फिसलने से मासूम गहरे पानी में समा गया। काफी देर तक मासूम घर नहीं पहुंचा तो परिजन उसकी खोजबीन करने लगे।
कुछ देर बाद मासूम का शव तालाब के पानी में उतराता मिला। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मासूम के शव का पंचनामा भरकर परिवार वालों की सहमति से बिना पोस्टमार्टम कराए उसे परिवार वालों की सुपुर्दगी में दे दिया।
Comments