शादी शुदा युवती को गायब करने का लगा आरोप

Prakash Prabhaw News
रायबरेली .
शादी शुदा युवती को गायब करने का लगा आरोप
Report - Abhishek Bajpai
रायबरेली जिले के गुरबख्श गंज थाना क्षेत्र के ग्राम जगना खेड़ा में परिवार के लोगों ने पति-पत्नी को जमकर पीटा आपको बता दें जगनाखेड़ा निवासी सोनी पत्नी राजेश ने बताया कि उसकी भांजी पिंकी की शादी गांव के बगल बींझ गांव में हुई थी। भांजी का पति बाहर भठ्ठे में काम करता है।
वह बचपन से ही अपने ननिहाल में रहती है। युवती के मामा का लड़का उसे बहला फुसला कर भगा ले गया। पहले तो घर वालों ने इधर-उधर रिश्तेदारी में काफी खोजबीन की परंतु युवती नहीं मिली। जब उन्हें पता चला कि उसके मामा का लड़का ही उसे भगा कर ले गया तो घरवाले उसके घर गए और युवती के बारे में पूछने लगे।
तो युवक व उसके घर वालो ने सोनी व उसके पति राजेश को लात घुसो से जमकर पीटा। किसी तरह बच कर रात में ही गुरबक्शगंज थाने में जाकर प्रार्थना पत्र दिया लेकिन सुबह तक कोई कार्यवाही नही हुई।
Comments