शादी की वर्षगांठ पर की बेजुबानों की सेवा

Prakash Prabhaw News
शादी की वर्षगांठ पर की बेजुबानों की सेवा
मोहनलालगंज
शशांक मिश्रा
मोहनलालगंज समाजसेवी ने अपनी शादी की वर्षगांठ पर केक काटने व पार्टी करने के बजाए लाकडाउन के संकट में बेजुबानो की भूख मिटाने के लिये उनके बीच पहुचे और उन्हें फल रोटी गुड़ खिलाकर शादी की वर्ष गाठ मनाई।
मोहनलालगंज में रहने वाले समाजसेवी अखिलेश द्विवेदी कि 21 मई को उनकी 17 वी शादी की वर्षगांठ थी।वैसे शादी के बाद से लगातार वह किसी न किसी धार्मिक स्थान पर जाकर अपने परिवार के साथ शादी वर्षगांठ मनाते थे। लाकडाउन के संकट में उन्होंने फैसला किया इस दौरान जो बेजुबान है जगह जगह खाना पीना न मिलने से संकट में उनके लिये कुछ किया जाए।
इस पर गुरुवार सुबह पत्नी नीतिका द्विवेदी ने सुबह से ही घर की रसोई में रोटी बनाई और गुड़ खरीदा बन्दरो के लिये फल फ्रूट लिये उसके बाद निगोहा की नन्दनी गौशाला पहुचकर गौमाताओं को रोटी गुड़ खिलाया फिर सीमा के समीप भगवान भवरेश्वर बाबा मंदिर में जाकर सैकड़ो की तादात में बन्दरो को केला फल ,खीरा ,ककड़ी जाकर खिलाया और शादी की सालगिरह मनाई समाजसेवी की पत्नी नीतिका द्विवेदी ने बताया इस बार की शादी की वर्षगांठ मनाने में विगत वर्षो की अपेक्षा अच्छा लगा।
लाकडाउन के संकट में ऐसे मौकों पर हर किसी को आगे आकर बेजुबानो की तथा जरूरतमदो की मदद के लिये आगे आना चाहिए ।
Comments