शादी के लिए रखे रूपये में लगी आग़, आग सारे नोट हुए अधजले

PPN NEWS
बहराइच
शादी के लिए रखे रूपये में लगी आग़, आग सारे नोट हुए अधजले
बहराइच तहसील महसी ब्लाक तेजवापुर के ग्राम पंचायत डोकरी के मजरा मरौचा में बीते दिनों सतनारायन लोधी अपनी बेटी की शादी करने के लिए खेत में लगें पापलर को बेंचा था लेकिन ईश्वर को कुछ और ही मंजूर था शनिवार को लगभग दो बजे अचानक घर में आग लग गयी, उस वक्त घर में कोई नहीं था।
इस आग ने शादी के लिए रुपयों को भी नहीं बख़्शा। दुर्भाग्य तो यह भी था की जब आग लगी तब बेटी मंदिर गयी थी और पिता मजदूरी करने गये थे। फिलहाल पीड़ित ने थाना प्रभारी निरीक्षक बौडी मनोज राय से मदद् की गुहार लगाई है।
पीड़ित के पास अधजले नोट पांच पांच सौ के लगभग 70 हजार रूपये हैं जो अब किसी काम के नहीं रहे।
Comments