शादी के 5वे दिन पति हुआ लापता

PPN NEWS
रायबरेली
शादी के 5वे दिन पति हुआ लापता
रिपोर्ट- अभिषेक बाजपेयी
रायबरेली जिले के लालगंज कोतवाली क्षेत्र से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है। शादी के 5वे दिन ही प्रेमी द्वारा प्रेमिका को छोड़कर रफूचक्कर होने का आरोप लगा है पीड़िता थाने पहुचकर न्याय की गुहार लगाई है।
दरअसल रायबरेली जिले के लालगंज कोतवाली क्षेत्र के तिवारी का पुरवा मजरे लालू मऊ की रहने वाली पीड़िता ने आरोप लगाया है कि 21 सितंबर को उसने अपने प्रेमी अभिषेक यादव जो कि लालगंज कोतवाली क्षेत्र के ही टेढ़े का पुरवा मजरे अम्बारा पश्चिम गाँव के साथ विवाह किया था।
पीड़िता का आरोप है कि आरोपी प्रेमी उसे किराए के मकान में ले जाकर रहने लगा पर शादी के 5वे ही दिन यानी 25 सितंबर को प्रेमी अभिषेक ने अपनी माशूका को एक होटल में बैठा कर रफुचक्कर हो गया। पीड़िता अपने प्रेमी पति का इंतजार करती रही पर जब आरोपी नही आया तो वह अपने घर गई और परिजनों को आपबीती बताई परिजनों ने भी आरोपी की तलाश की पर जब उसका कही कोई पता नही चला तो आज परिजन पीड़िता को लेकर थाने पहुचे और न्याय की गुहार लगाई है।
Comments