शातिर टप्पेबाज को पुलिस ने माल सहित किया गिरफ्तार भेजा जेल ,

शातिर टप्पेबाज को पुलिस ने माल सहित किया गिरफ्तार भेजा जेल ,

शातिर टप्पेबाज को पुलिस ने माल सहित किया गिरफ्तार भेजा जेल , 


मोहनलालगंज

शशांक मिश्रा

मोहनलाल गंज , लखनऊ । वरिष्ठ पुलिस आयुक्त लखनऊ सुजीत पांडेय ने निर्देशानुसार अपराधियो के साथ चलाये जा रहे अभियान के तहत व पुलिस उपायुक्त दक्षिणी रईश अख्तर के कुशल पर्यवेक्षण व सहायक पुलिस आयुक्त प्रवीण मलिक के कुशल मार्गदर्शन व प्रभारी निरीक्षक जीडी शुक्ला के कुशल नेतृत्व में मोहन लाल गंज पुलिस टीम ने थाना मोहन लाल गंज में पंजिकृत अभियोग मुकदमा अपराध संख्या 629/2020 धारा406/411 के तहत वांक्षित चल रहे अभियुक्त जितेंद्र बहादुर सिंह पुत्र नरेंद्र बहादुर सिंह निवासी कस्बा थाना परसपुर जनपद गोंडा को मुखबिर की सूचना पर हरिकंस गढ़ी के पास से दोपहर करीब साढ़े बारह बजे से गिरफ्तार किया गया ।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक वांक्षित अभियुक्त शातिर किस्म का टप्पेबाज है अभियुक्त के द्वारा रायबरेली रोड स्थित हार्डवेयर की दुकान चिटकनी होम इंटर प्राइजेज से एक समान पसंद किया गया व दुकान मालिक से कैश न होने की बात कहकर चेक से भुगतान करने की बात कही गयी थी व यह भी कहा गया कि मेरे पास चेक सामान की कीमत से अधिक धनराशि का है इसलिए आप अपने नौकर को मेरे साथ बीस हजार रुपये कैश लेकर राधा स्वामी सत्संग ब्यास के पास भेज दीजिये चेक वही पर है और मैं चेक उसे वही पर दे दूंगा नौकर द्वारा बीस हजार रुपये ले जाने पर अभियुक्त ने राधा स्वामी सत्संग  के पास उससे बीस हजार रुपये ले लिए और उसे चेक न देकर अपनी हुंडई आई 20कार नम्बर जिसकी वाहन संख्या यूपी 32 सी डब्लू 8168 से तेजी से चलाकर वहां से भाग निकला था घटना में प्रयुक्त हुंडई की आई 20 कार व नगद 8600 रुपये के साथ पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर हरिकन्श गढ़ी पुल के पास से महिला उपनिरिक्षक शशिकला सिंह , हेड कॉन्सटेबल विनय प्रताप सिंह व सिपाही श्याम कुमार पटेल की पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर कोतवाली ले आयी जहा पर कोतवाली पुलिस  ने शातिर वांक्षित चल रहे टप्पेबाज के विरुद्ध विधिक कारवाही करते हुए  पुलिस अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया ।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *