जिला स्वास्थ्य समिति की (शासी निकाय) कसीडीओ ने की समीक्षा, दिये आवश्यक निर्देश
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 4 March, 2021 18:51
- 472

प्रतापगढ
04.03.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
जिला स्वास्थ्य समिति (शासी निकाय) की सीडीओ ने की समीक्षा, दिये आवश्यक निर्देश
मुख्य विकास अधिकारी अश्विनी कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में कल सायंकाल कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति (शासी निकाय) की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने संस्थागत प्रसव, घरेलू प्रसव, जननी सुरक्षा कार्यक्रम, नवजात शिशु टीकाकरण, आशा भुगतान, आशा रिपोर्टिंग सहित अन्य योजनाओं/कार्यक्रमों की समीक्षा की तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं/कार्यक्रमों का सही ढंग से क्रियान्वयन करने एवं स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक बेहतर करने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिया। मुख्य विकास अधिकारी ने जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम के तहत निर्देशित किया कि लाभार्थियों का भुगतान यथाशीघ्र किया जाये एवं अनटाइड फण्ड की धनराशि के जो बिल भुगतान हेतु लम्बित है उनका भुगतान कराया जाये। समीक्षा में पाया गया कि सीएचसी अमरगढ़ के सफाई कर्मी का भुगतान नही हुआ, ए0एन0एम0 सेन्टर के साफ-सफाई हेतु आवंटित धनराशि का अभी तक 53 प्रतिशत ही भुगतान किया गया है जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की और निर्देशित किया कि भुगतान सम्बन्धी कार्यवाही जल्द से जल्द की जाये। रानीगंज, गौरा, कहला सीएचसी में आयुष्मान कार्ड के सम्बन्ध में आयुष्मान मित्र द्वारा लापरवाही बरती जा रही है जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने सम्बन्धित आयुष्मान मित्र के खिलाफ कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया। बैठक में बताया गया कि 10 मार्च से 24 मार्च तक आयुष्मान पखवाड़ा मनाया जायेगा जिसमें क्रम में सीडीओ ने निर्देशित किया कि इस पखवाड़े में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की भागीदारी सुनिश्चित करायी जाये, स्कूल, पंचायत भवन प्रांगण एवं अन्य प्रमुख सार्वजनिक स्थानों पर वाल पेंटिंग करायी जाये और लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड बनवाने हेतु कैम्प लगाने की व्यवस्था भी की जाये। कोरोना टास्क फोर्स की समीक्षा में बताया गया कि 60 वर्ष से अधिक मरीजों का कोविड टीकाकरण प्रारम्भ हो गया है, कोई भी व्यक्ति पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन कराकर कोविड टीकाकरण करा सकता है। मुख्य चिकित्सिधिकारी ने बताया कि माह फरवरी में 12985 गोल्डेन कार्ड बनाये गये है जिसमें मण्डल मे ंप्रथम स्थान है।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने हेल्थ एवं वेलनेस सेन्टर, टीकाकरण, एनटीईपी कार्यक्रम, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, आरसीएच पोर्टल, यूपी हेलथ डैश बोर्ड सहित अन्य के सम्बन्ध में बिन्दुवार समीक्षा की। मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देशित किया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ शत प्रतिशत लाभार्थियों को दिया जाये इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही एवं शिथिलता न बरती जाये। बैठक में मुख्य चिकित्सधिकारी डा0 अरविन्द कुमार श्रीवास्तव, समस्त प्रभारी चिकित्साधिकारी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
Comments