शासन के मंसानुरूप बढ़ाएं कोविड-19 की जांच- उप जिलाधिकारी
- Posted By: Alopi Shankar
- राज्य
- Updated: 23 September, 2020 20:05
- 878

प्रकाश प्रभाव न्यूज़ प्रयागराज
रिपोर्ट - धनंजय कुमार पांडे
शासन के मंसानुरूप बढ़ाएं कोविड-19 की जांच- उप जिलाधिकारी
सोरांव/प्रयागराज। वैश्विक महामारी कोविड-19 के बढ़ते हुए क्रम को देखते हुए आज बुधवार को सोरांव स्थित महादेव गेस्ट हाउस में स्वास्थ्य विभाग व क्षेत्र में खुले तमाम नर्सिंग होम के संचालकों की एक संयुक्त बैठक उप जिलाधिकारी सोरांव के अगुवाई में संपन्न हुई।
बैठक में उप जिलाधिकारी सोरांव द्वारा नर्सिंग होम संचालकों को कोविड-19 की जांच कराने के लिए लोगों को प्रेरित करने की सलाह दी।
बताया जाता है कि इन दिनों अप्रत्याशित रूप से पाए जा रहे कोविड 19 के मरीजों को देखते हुए शासन के निर्देशन में उपजिलाधिकारी सोरांव अनिल चतुर्वेदी व स्वास्थ्य विभाग की तरफ से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोरांव के अधीक्षक डॉ यू बी सिंह ,स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी विजय प्रकाश मौर्य तथा क्षेत्रीय नर्सिंग होम संचालकों की संयुक्त रूप से एक बैठक कराई गई जिसमें समस्त नर्सिंग होम संचालकों को निर्देशित किया गया कि जो भी बुखार का मरीज व अन्य दवा लेने आए उसे कोविड-19 की जांच कराने के लिए प्रेरित करें। साथ ही उनका नाम पता दर्ज करते हुए नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को अवगत कराएं ।इस दौरान उन्होंने कहा कि जो भी मरीज पेरासिटामोल गोली लेने जाए तो उनकी सूचना संबंधित सीएचसी अधीक्षक को प्रतिदिन दिया जाए जिससे स्वास्थ्य विभाग व भारत सरकार के उद्देश्यों की पूर्ति हो सके और वैश्विक महामारी कोविड-19 से बचा जा सके जिससे शासन की मंशा पूर्ण हो सके। इस दौरान तमाम मेडिकल स्टोर संचालक भी मौजूद रहे।
Comments