शारदा सहायक खंड 28 नहर में नवजात शिशु का शव मिलने से क्षेत्र में मचा हड़कंप

प्रकाश प्रभाव न्यूज
संवाददाता महमूद अहमद।
शारदा सहायक खंड 28 नहर में नवजात शिशु का शव मिलने से क्षेत्र में मचा हड़कंप।
अमेठी/ तिलोई शारदा सहायक खंड 28 नहर में नवजात शिशु को जन्म देकर फेंका क्षेत्र में इस घृणित कार्य से बड़ा आक्रोश राहगीरों की सूचना पर कोतवाली मोहनगंज पुलिस ने तत्काल प्रभाव से मौके पर पहुंचकर नहर से नवजात शिशु के शव को निकालकर जांच पड़ताल में जुटी मोहनगंज पुलिस जी हां आप को बताते चले कि आज लगभग 3:00 बजे की एक बहुत ही गणित घटना प्रकाश में आई मोहनगंज कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत तिलोई नहर शारदा सहायक खंड 28 में नवजात शिशु का शव फेंके जाने की खबर क्षेत्र में आग की तरह फैली गयी ग्रामीणों में व राहगीरों में यह चर्चा आम हो गई आखिर किस मां ने इतना घृणित कार्य किया ग्रामीणों व राहगीरों की माने तो इस बात की चर्चा साफ सुनी गई कि कहीं यह अवैध रूप से तिलोई क्षेत्र में चल रहे प्राइवेट क्लीनिक का काम तो नहीं इस सूचना को राहगीरों द्वारा कोतवाली मोहनगंज विश्वनाथ यादव प्रभारी निरीक्षक को दी गई जिस पर उन्होंने तत्काल प्रभाव से समय ना गवांते हुए अपने क्षेत्र के शंकरगंज चौकी प्रभारी ज्ञान चंद्र शुक्ला व दीवान व सिपाहियों ने मौके पर पहुंचकर शव को नहर से निकालकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
Comments