जनपद में नहीं थम रहा मूर्तियां तोड़ने का सिलसिला अहिरोरी कस्बा में दो मंदिरों में तोड़ी गई मूर्तियां
प्रकाश प्रभाव न्यूज़ हरदोई
रिपोर्ट अरविन्द मौर्या
जनपद में नहीं थम रहा मूर्तियां तोड़ने का सिलसिला अहिरोरी कस्बा में दो मंदिरों में तोड़ी गई मूर्तियां
बघौली /हरदोई।
अहिरोरी कस्बे में स्थित दो मन्दिरों में महर्षि मंगलगिरी आश्रम एवं पंथवारी माता मंदिर में मूर्तियां तोड़ी गईं। जबकि जनपद में अब मूर्तियां तोड़ने की घटना आम बात हो गई है और पुलिस प्रशासन इन पर अंकुश लगाने में नाकाम दिखाई पड़ रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अहिरोरी कस्बा के महर्षि मंगल गिरी आश्रम एवं पंथ वारी माता मंदिर में अराजक तत्वों द्वारा मूर्तियां तोड़े जाने का मामला प्रकाश में आया है जिसकी सूचना विश्व हिंदू परिषद को लगते ही विश्व ही हिंदू परिषद ने संज्ञान लेते हुए मौके पर पहुंचे प्रांतीय उपाध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह सिंह,जिला अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद एवं अन्य ग्रामीणों ने घटना का विरोध किया इस मामले में ग्रामीणों ने पुलिस को फोन से सूचना दी ।इस पर विश्व हिन्दू परिषद के पदाधिकारियों द्वारा टड़ियावां थाना में दिये गए प्रार्थना पत्र दिया।
टड़ियावां थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी उक्त प्रकरण के संबंध में थाना टडियावां मुकदमा अपराध संख्या 240/20 धारा 295 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
Comments