राष्ट्रीय बाल श्रम परियोजना के अंतर्गत विशेष प्रशिक्षण केन्द्रों के संचालन करने वाली संस्थाओं के साथ जिलाधिकारी ने की बैठक
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 6 March, 2021 20:11
- 456

प्रतापगढ
06.03.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
राष्ट्रीय बाल श्रम परियोजना के अन्तर्गत विशेष प्रशिक्षण केन्द्रों के संचालन करने वाली संस्थाओं के साथ जिलाधिकारी ने की बैठक
जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल की अध्यक्षता में कल सायंकाल कलेक्ट्रेट सभागार में राष्ट्रीय बाल श्रम परियोजना के अन्तर्गत विशेष प्रशिक्षण केन्द्रों को संचालित करने वाली संस्थाओं के साथ बैठक की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने संस्थाओं के पदाधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि विशेष प्रशिक्षण केन्द्रों में जो बच्चे अध्ययनरत है निकटवर्ती स्थित प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में योग्यता के अनुसार पंजीकृत कराये तथा इसकी रिपोर्ट परियोजना कार्यालय को उपलब्ध करायें। संस्था के पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जिनके खाते बन्द हो गये है या बैंक खाते में नाम चाइल्ड प्रोफाइल के अनुरूप नही है उन्हें दो दिन में ठीक कराकर राष्ट्रीय बाल श्रम परियोजना कार्यालय में सूचना उपलब्ध करा दें ताकि बच्चों को श्रम एवं रोजगार मंत्रालय द्वारा उनके खाते में स्टाइपेण्ड (छात्रवृत्ति) की धनराशि प्रेषित की जा सके। बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) शत्रोहन वैश्य ने कहा कि बाल श्रम एक अपराध है, बाल श्रम रोकने हेतु सभी संस्थायें अपने स्तर से जनजागरूकता का कार्यक्रम चलायें एवं जहां भी बाल श्रम दिखायी पड़ता है उसके सम्बन्ध में सूचना श्रम विभाग को उपलब्ध करायें। उन्होने यह भी कहा कि जिन संस्थाओं द्वारा बाल श्रमिकों के उन्मूलन के क्षेत्र में सही ढंग से कार्य किया गया है उन्हीं संस्थाओं को पुनः श्रम एवं रोजगार मंत्रालय द्वारा विशेष प्रशिक्षण केन्द्र संचालन की अनुमति प्राप्त होने पर संचालन का अवसर दिया जायेगा।
बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) शत्रोहन वैश्य, जिला सूचना अधिकारी विजय कुमार, प्रोग्राम मैनेजर करूणापति त्रिपाठी, स्टेनो साकेत शुक्ला, सचिव अवध ग्राम विकास के ए0एन0 दूबे, ज्ञान विज्ञान समिति के हेमन्त नन्दन ओझा व अन्य संस्थाओं के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
Comments