33 लाख़ रुपये कीमत की 990 पेटी अवैध शराब व डीसीएम ट्रक के साथ 03 अभियुक्त गिरफ्तार
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 14 November, 2020 20:06
- 578

प्रतापगढ
14.11.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
33 लाख रू0 के कीमत की 990 पेटी अवैध शराब व डीसीएम ट्रक के साथ 03 अभियुक्त गिरफ्तार
कल दिनांक 13.11.2020 को उ0नि0 रणेन्द्र सिंह मय एसटीएफ टीम, फील्ड यूनिट प्रतापगढ़ व थाना रानीगंज के व0उ0नि0 योगेश चतुर्वेदी मय हमराह द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर थानाक्षेत्र रानीगंज के विष्णुपुर कला मोड़ के पास से 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से डीसीएम ट्रक में परिवहन कर ले जाये जा रहे 990 पेटी अवैध शराब (अनुमानित कीमत करीब 33 लाख रू0) बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण- 01. भगवान पुत्र रतन नि0 नाया थाना बड़वा जनपद खरगोन, मध्य प्रदेश।02. अनिल यादव पुत्र स्व0 रामजियावन नि0 प्रेमराजपुर थाना सिकरारा जनपद जौनपुर। 03. इन्द्रसेन मनीष पुत्र रामकिशोर नि0 भरतपुर थाना सिकरारा जनपद जौनपुर।फरार/प्रकाश में आये अभियुक्तों विवरण-01. सतीश सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह नि0 मुजाहिन थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ़।02. सचिन सिंह पुत्र अज्ञात नि0 अज्ञात। बरामदगी-01. 990 पेटी अवैध शराब (बाम्बे स्पेशल व्हीस्की 180एमएल/कुल 47,520 शीशी)। 02. 01 अदद डीसीएम ट्रक नं0 यूपी 70 सीटी 5929। पूछताछ का विवरण--पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त भगवान द्वारा बताया गया कि यह शराब खरगोन मध्य प्रदेश से लादकर मैनेजर सचिन सिंह के कहने पर उनके द्वारा बताये स्थान पर लेकर आया था। गिरफ्तार अभियुक्त अनिल यादव द्वारा बताया गया कि इस गाड़ी में लदी अवैध शराब में सतीश सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह नि0 मुजाहिन थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ़ का 50 प्रतिशत शेयर है, हम तीनो लोग मिलकर यह अवैध शराब का कारोबार लगभग 5 वर्षों से कर रहे हैं, हम तीनो लोग मिलकर जो भी मुनाफा होता है उसे बराबर-बराबर बांट लेते हैं। अभियुक्तों द्वारा बताये गये अन्य तथ्यों के सम्बन्ध में छानबीन की जा रही है।
Comments