सावन के दूसरे सोमवार पर बाबा घुइसरनाथ धाम में हर-हर महादेव का हुआ शंखनाद

सावन के दूसरे सोमवार पर बाबा घुइसरनाथ धाम में हर-हर महादेव का हुआ शंखनाद

प्रतापगढ 



25.07.2022



रिपोर्ट-- मो.हसनैन हाशमी



सावन के दूसरे सोमवार पर बाबा घुइसरनाथ धाम में हर-हर महादेव का हुआ शंखनाद



प्रतापगढ़। सावन के दूसरे सोमवार को बाबा घुइसरनाथ धाम मे श्रद्धालुओं का दिन भर जमघट दिखा। बाबा धाम में महादेव की भोर की आरती होते ही धाम हर हर महादेव से गंूजने लगा। सुबह से ही कांवडिया श्रद्धालु बाबा धाम पहुंचकर गंगा जल से देवाधिदेव महादेव का जलाभिषेक करते दिखे। वहीं बडी संख्या में महिलाओं ने भी भगवान घुइसरनाथ को बेल पत्र तथा पुष्प आदि चढ़ाकर मन्नतें मांगी। सावन के दूसरे सोमवार को लेकर बडी संख्या मे कांवडिया रविवार की रात से ही बाबा धाम पहुंचने लगे थे। श्रद्धालुओं के रैनबसेरा को लेकर पुलिस व प्रशासन भी सतर्क रहा। प्रातः बेला से ही बाबा की नगरी बोल बम तथा हर हर महादेव के शंखनाद से गूंजती रही। वहीं सावन के दूसरे सोमवार पर सई नदी में फिर जलकुम्भी का घेरा बन गया। इससे प्रशासन के प्रबन्धों की कलई तो खुली ही वहीं श्रद्धालुओं को नदी मे स्नान तथा जल भरने को लेकर कठिनाईयों की भी पीड़ा सामने आयी दिखी। बाबा धाम में सावन के दूसरे सोमवार को लेकर सीओ रामसूरत सोनकर भी भारी फोर्स के साथ दोपहर तक धाम में डटे दिखे। वहीं सुरक्षा की दृष्टि से सांगीपुर थानाध्यक्ष जीतेन्द्र सिंह के साथ लालगंज तथा उदयपुर व संग्रामगढ़ थाने से फोर्स भी तैनात दिखी। मंदिर मेला क्षेत्र में पीएसी की भी तैनाती देखी गयी। वहीं मंदिर के महन्थ मयंक भाल गिरि के साथ शिवभक्तों ने भी गर्भ गृह से लेकर परिक्रमा क्षेत्र तक श्रद्धालुओं के दर्शन पूजन को लेकर सहयोग मे दिखे। इनमें फूलचंद्र पाण्डेय, बाबा अनिल गिरि, संगम, अम्बुज मिश्र, प्रेमचंद्र यादव, संदीप पाण्डेय आदि लोग सक्रिय दिखे। लालगंज सांगीपुर हाइवे पर मंदिर के प्रवेश द्वारों पर पुलिस बैरियर के जरिए यातायात प्रबन्धन के भी प्रबन्ध दिखे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *