Saturday 09 Dec 2023 2:09 AM

शनिवार रविवार बाजार बंद रहेंगे, अन्य पांच दिन

शनिवार रविवार बाजार बंद रहेंगे, अन्य पांच दिन

शनिवार रविवार बाजार बंद रहेंगे, अन्य पांच दिन रात 8 बजे की बंदी में होगी सख्ती, रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक रहेगा कर्फ्यू*


बहराइच 16 जुलाई। शासन द्वारा जारी नई गाइडलाइन्स के मुताबिक जिला प्रशासन ने बाजार बंदी को लेकर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए हैं।

उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष कुलभूषण अरोड़ा व महामंत्री दीपक सोनी "दाऊ जी" ने संयुक्त बयान में बताया कि नगर मजिस्ट्रेट जय प्रकाश की अध्यक्षता में उद्योग व्यापार मंडल व प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक गुरुवार को नगर मजिस्ट्रेट कार्यालय में सम्पन्न हुयी। 

प्रशासन ने समस्त बाजार सप्ताह में पांच दिन सुबह 9 बजे से रात 8 बजे तक खोलने की अनुमति दी है। मेडिकल स्टोर, होम्योपैथिक व आयुर्वेदिक दवाखाने, रेस्टोरेंट, भोजनालय, मिठाई व बेकरी की दुकानें रात्रि 9.30 बजे तक खुलेंगी।

रेस्टोरेंट, भोजनालय, मिठाई व बेकरी की दुकानें सामान्य व्यवसाय की तरह शनिवार व रविवार पूर्णतः बंद रहेंगी।

फुटकर दवा की दुकानें, होम्योपैथ, आयुर्वेद की दुकानें व पतंजलि स्टोर शनिवार बायीं ओर तथा रविवार दाईं ओर पूर्व की भांति क्रमानुसार खुलेंगी।

थोक मेडिकल दुकानें शनिवार व रविवार बंद रहेंगी। 

उद्योग व्यापार मंडल ने समस्त व्यापारियों से करबद्ध निवेदन किया है कि दुकानें खुलने व बंद होने के समय का पूर्णतः अनुपालन सुनिश्चित किया जाय। बैठक में प्रशासन द्वारा उक्त अनुपालन न होने पर सख्त कार्रवाई की बात कही गयी है।

उक्त सभी नियम कंटेनमेंट/हाटस्पाट जोन को छोड़कर लागू होंगे।

बैठक को नगर मजिस्ट्रेट जय प्रकाश, सीओ सिटी टी.एन. दूबे, ई.ओ. नगर पालिका पवन कुमार, डीओ विनोद शर्मा, उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष कुलभूषण अरोड़ा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बृजमोहन मातनहेलिया, उपाध्यक्ष मनीष मल्होत्रा, महामंत्री दीपक सोनी दाऊजी व मेडिकल एसोसिएशन अध्यक्ष महेश अग्रवाल ने संबोधित किया। बैठक में तमाम प्रशासनिक अधिकारी, कोतवाली नगर, देहात कोतवाली व दरगाह 

बहराइच।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *