कसरत करते समय शिलापट के नीचे दबकर छात्र की मौत

प्रकाश प्रभाव न्यूज़।
रिपोर्ट,अबूशहमा
गजाधारपुर बहराइच फखरपुर थाना क्षेत्र के टेंडवा उजार गांव निवासी,विकास शुक्ला पुत्र बृजेश शुक्ला उम्र लगभग 11वर्ष जो सरस्वती ज्ञान मंदिर फखरपुर का छात्र बताया जाता है।आज सुबह ही अन्य साथियों के साथ दौड़ कसरत के लिए गया था।सड़क किनारे बने सूचनापट के सहारे कसरत कर रहा था इसी दौरान सूचना पट्ट गिरने से सर में गम्भीर चोट आ गई जिसे स्थानीय लोगो ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां मौत हो गई।
साथ में पढ़ने वाले बच्चों ने बताया कि विकास शुक्ला पढ़ने में बहुत तेज था और रोज की तरह वह सुबह हमेशा जल्दी उठता था और सबसे पहले योगा कसरत कर लंबी दौड़ भी लगाया करता था लंबी दौड़ के बाद घर आकर मुंह धो कर फ्रेश होकर नाश्ता पानी करने के बाद पढ़ाई करता था लेकिन आज विधाता को कुछ और ही मंजूर था इस अनहोनी में विकास की मौत की खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल गई और पूरे गांव में कोहराम मच गया इस घटना के बाद परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है।
Comments