शक्तिपीठ शीतला धाम के नहीं खुलेंगे कपाट

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी। 08/06/ 2020
रिपोर्ट - दिनेश कुमार (जिला संवाददाता)
शक्तिपीठ शीतला धाम के नहीं खुलेंगे कपाट
कौशाम्बी। आज से भले ही धार्मिक स्थलों को खोलने की अनुमति दे दी गई हो, लेकिन 51 शक्तिपीठों में शुमार कड़ा स्थित शक्तिपीठ शीतला धाम का कपाट फिलहाल बंद रहेगा। यह निर्णय पंडा समाज के आषाढ़ मेले में जुटने वाली भीड़ को देखते हुए लिया गया है। पंडा समाज के अध्यक्ष शारदा प्रसाद उर्फ भुक्खड़ पंडा ने बताया कि 6 से 15 जून तक हर साल शीतला धाम में नौ दिवसीय मेले का आयोजन होता है, इसमें देश-विदेश के विभिन्न हिस्सों से लाखों श्रद्धालु आते हैं। ऐसे में शारीरिक दूरी का पालन करा पाना संभव नहीं होगा।
Comments