शिक्षित प्रधानपति होने के कारण शाहपुर गाँव मे हुआ विकास

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी।4,2020
रिपोर्ट, अवनीश शर्मा/कौशाम्बी
शिक्षित प्रधानपति होने के कारण शाहपुर गाँव मे हुआ विकास
शाहपुर टिकरी गाँव में किए गए विकास की मिसाल हुई पेश
कौशाम्बी मंझनपुर विकासखण्ड के शाहपुर टिकरी गांव में विकास की मिसाल पेश हुई है ग्रामीणों का कहना है कि शिक्षित प्रधानपति होने के कारण हमारे गाँव मे विकास की लॉटरी लग गई पीडब्लूडी करारी से असाढ़ा को जाने वाली सड़क शाहपुर टिकरी गांव की लिंक सड़क को इंटरलॉकिंग शाहपुर टिकरी गाँव तक बनाई गई इतना ही नही गांव में घुसने का सिर्फ एक ही रास्ता था प्रधानपति की कड़ी मेहनत से टिकरी गांव में अब आप दोतरफा रास्ता से भी प्रवेश कर सकते है हर घर को शौचालय मिला जिससे मोदी जी का सपना हुआ पूरा ग्रामीणों का कहना है कि गाँव मे पूर्ण रूप से शौचालय बनकर हुए तैयार है।
इस गांव के मजरा निमता पुर में भी इसी प्रकार से शौचालय इंटरलॉकिंग सरकारी स्कूल के कार्य को प्रधानपति नागेश द्वारा किया गया है। प्रधानपति ने इस बात का दावा किया है कि हमारे गांव में विधवा व विकलांग साठशाला पेंशन जो ज़रूरतमंद थे सभी का बनवा दिया गया है प्रधानपति द्वारा जनसुनवाई कर जनता की पेंशन व अन्य समस्याओं का निवारण किया गया है।
प्रधानपति नागेश्वर ने हैण्डपम्प रिबोर की समस्या को देखते हुए अपने अधिकारियों से निवेदन कर दोनो गांव में चार रिबोर हैण्डपम्प की मांग की है। प्रधानपति को अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि जैसे ही बजट आता है तत्काल चारो हैंडपंप के रिबोर का कार्य शुरू करवा दिया जाएगा।
Comments