सभासद ने लगाया प्रधानमंत्री शहरी आवास में धन उगाही का आरोप
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 7 March, 2021 16:18
- 484

प्रतापगढ
07.03.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
सभासद ने लगाया प्रधानमंत्री शहरी आवास में धन उगाही का आरोप
प्रतापगढ जनपद के रानीगंज नगर पंचायत की वार्ड नंबर 9 के सभासद रंजीत मौर्या न्याय के लिए हाथ जोड़कर माननीय मुख्यमंत्री जी से न्याय की गुहार लगा रहे हैं। सोशल मीडिया पर हुआ वीडियो वायरल।सभासद रंजीत मौर्य का कहना है की उनके वार्ड में प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थियों से 30,000 40000 ₹50000 तक की की गई वसूली।और तो और उनके वार्ड नंबर 9 में अभी तक पूर्ण रूप से शौचालय नहीं बने हैं उसमें भी पैसा खा गए उनके पड़ोसी सुनील मौर्या।सभासद रंजीत मौर्या ने गंभीर आरोप लगाया है कि उनके ग्रामसभा के लोगों को जबरदस्ती धमका चमका कर अवैध वसूली करता है।जब इसकी जानकारी सभासद रंजीत मौर्य को हुई तो गांव के लोगों से जाकर मुलाकात किए।तब जाकर मालूम होगा जब सुनील मौर्य से इस बात की जानकारी चाही तो सुनील मौर्या ने अपने साथियों के साथ सभासद रंजीत मौर्य को जमकर पीटा 4 दिन पहले का है मामला।लेकिन अभी तक रानीगंज थाना में सभासद रंजीत मौर्य का अभी तक न तो मेडिकल कराया गया ना ही मुकदमा दर्ज किया गया।आए दिन मिल रही है रंजीत मौर्य को जान से मारने की धमकी आज सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा है वायरल हाथ जोड़कर मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाई
Comments