शहीद योगेश की एक झलक पाने को गांव में उमड़ा जनसैलाब

शहीद योगेश की एक झलक पाने को गांव में उमड़ा जनसैलाब

प्रतापगढ 



04.10.2021



रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी



शहीद योगेश की एक झलक पाने  को गांव मे उमड़ा जन सैलाब 




 उत्तराखण्ड मे हिमस्खलन मे शहीद हुए बेल्हा के लाल की शहादत को नमन करने के लिए सोमवार को पैतृक गांव बलीपुर परसन मे हजारों का सैलाब उमड़ पड़ा। भारत माता के जयकारे तथा शहीद योगेश अमर रहे के गगनभेदी जयघोष के बीच नेवी के लेफ्टिनेंट योगेश तिवारी को पुष्पांजलि अर्पित करने के लिए जमा लोगों की आंखें भर आयीं। बलीपुर परसन के नेवी के लेफ्टिनेंट कमाण्डर योगेश तिवारी का शहादत के बाद सोमवार की सुबह पार्थिव शरीर गांव पहुंचा। यहां शहीद योगेश तिवारी का पार्थिव शरीर देखते ही मां अन्नपूर्णा तथा भाई आशुतोष तथा बहनों व चाचा नरेन्द्र एवं सत्येंद्र एवं चाची साधना तिवारी पार्थिव शरीर से लिपटकर बिलख पड़े। शहीद के चचेरे भाई लेफ्टिनेंट कर्नल शिवेश तिवारी ने परिजनों को भाई की शहादत की गौरवगाथा की याद दिलाते संभालने का प्रयास करते दिखे। वहीं पार्थिव शरीर के गांव पहुंचते ही गांव के ही नहीं बल्कि आसपास के गांवों से भी महिलाओं तथा युवाओं एवं हजारो लोगों का सैलाब पार्थिव शरीर पर पुष्पवर्षा करते शहादत को नमन करने मौजूद दिखा। लोग शहीद योगेश तिवारी की पावन स्मृति को लेकर जयघोष करते दिखे। इस बीच जिलाधिकारी डा. नितिन बंसल तथा एएसपी पश्चिमी रोहित मिश्र भी गांव पहुंचे। डीएम डा. नितिन ने शहीद योगेश के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। पुलिस ने शहीद के सम्मान मे मातमी धुन के साथ गॉर्ड आफ ऑनर पेश किया। इसके पहले लालगंज एसडीएम राहुल यादव तथा तहसीलदार जावेद अंसारी व सीओ सदर पवन त्रिवेदी तथा जेठवारा एसओ रवीन्द्र तिवारी शहीद के पार्थिव शरीर आने से पहले ही गांव पहुंचकर प्रबन्धों की देखरेख की। वहीं जिले के सांसद संगम लाल गुप्ता तथा क्षेत्रीय विधायक डा. आरके वर्मा ने भी शहीद योगेश को पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इधर जिले की रामपुरखास की विधायक एवं कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना तथा सीडब्ल्यूसी मेंबर प्रमोद तिवारी के प्रतिनिधि के तौर पर मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने भी शहीद के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित की। लालगंज चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी ने भी शहीद के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र चढ़ाये। वहीं पूर्व विधायक बृजेश मिश्र सौरभ, भाजपा जिलाध्यक्ष हरिओम मिश्र, पूर्व जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश त्रिपाठी, जिपंस राजकुमार यादव, पूर्व प्रमुख संजय तिवारी बड़े, अधिवक्ता जयप्रकाश शुक्ल, भाजपा नेता कुंदन सिंह, पप्पन सिंह, तूफान सिंह, पवन दुबे, दिनेश सिंह, रामप्रताप सिंह, जगत तिवारी, उदय नारायण तिवारी, रमाशंकर पाण्डेय, दयाशंकर गिरि, देवीप्रसाद मिश्र, कांग्रेस नेता इंद्रानंद तिवारी, हौसला प्रसाद ओझा, रामराज पाण्डेय ने भी पुष्पांजलि अर्पित की।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *