शहीद लौटन निषाद की पत्नी को मिला चार लाख रुपये का चेक
prakash prabhaw news
प्रयागराज, 8 जुलाई,2020
शहीद लौटन निषाद की पत्नी को मिला चार लाख रुपये का चेक
कैबिनेट मंत्री के मीडिया प्रभारी दिनेश तिवारी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि मंगलवार निज आवास पर शहर पश्चिमी विधायक व कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह द्वारा ग्राम बक्शी मोढ़ा प्रयागराज में तब्लीगी जमातियों पर टिप्पणी करने के कारण कट्टरपंथी बदमाशों के द्वारा शहीद हुये लौटन निषाद की बेवा पत्नी सविता निषाद को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा घोषित सहायता राशि चार लाख रुपये का चेक प्रदान किया गया।
कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा मैंने चुनाव में गद्दी को रद्दी बनाने का संकल्प लिया था। विधानसभा शहर पश्चिमी में किसी भी भूमाफिया,लूट, हत्या आदि घटनाओं का अंजाम देने वाला अपराधी को बख्शा नहीं जायेगा। अपराधी को संरक्षण देने वालों पर शिकंजा पुलिस अधिकारी कस कर कठोर कार्यवाही करेगी।
अपराधियों को संरक्षण देने वाले को बख्शा नहीं जाएगा,चाहे कोई भी बड़ा से बड़ा व्यक्ति या पुलिस का भेदिया हो सब पर योगी सरकार कठोर कार्यवाही से नहीं हिचकेंगी। अपराधियों को जेल की सलाखों के पीछे जाना होगा या शहर पश्चिमी छोड़कर चले जाय।आज शहर पश्चिमी का ऐतिहासिक पहचान विकास बन गया है।सविता निषाद के साथ मैं सदैव खड़ा रहूँगा।हर संभव मदद सरकार करेंगी।
इस मौके पर एडीएम नजूल, महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी, मंडल अध्यक्ष ज्ञान बाबू केसरवानी, समाजसेवी जितेन्द्र बजरंगी, बक्शी मोढ़ा के ग्राम प्रधान मुबारक अली, लेखपाल प्रतीक पाण्डेय,लौटन निषाद के बड़े भाई बिरजू निषाद, समाजसेवी श्यामू भारतीया,धर्मेन्द्र निषाद इत्यादि लोग उपस्थित रहे !
Comments