शोहदों की छोडख़ानी से तंग आकर किशोरी ने कुएं में कूदकर दे दी जान

prakash prabhaw news
प्रयागराज,
Report, Abbas
शोहदों की छोडख़ानी से तंग आकर किशोरी ने कुएं में कूदकर दे दी जान
प्रतापगढ़ जिले में बाघराय थाना क्षेत्र के एक गांव में शोहदों की छोडख़ानी से तंग आकर किशोरी ने कुएं में कूदकर जान दे दी। गांव के तीन दबंग उसे करीब छह महीने से परेशान कर रहे थे।
प्रतापगढ़ में शोहदों की छेडख़ानी से तंग आकर किशोरी ने कुएं में कूदकर दी जान। जिले में बाघराय थाना क्षेत्र के एक गांव में शोहदों की छोडख़ानी से तंग आकर किशोरी ने कुएं में कूदकर जान दे दी। गांव के तीन दबंग उसे करीब छह महीने से परेशान कर रहे थे।
बाघराय थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले एक व्यापारी की तीन बेटियां है। सबसे बड़ी 17 वर्षीय बेटी कक्षा 11 की छात्रा थी। पिता के अनुसार उनकी बेटी जब भी कालेज आती-जाती थी तो गांव के तीन दबंग आए दिन उस पर छींटाकशी व छेडख़ानी करते थे। यह बात बेटी ने उन्हें बताई थी।
Comments