शहीद जवान के पार्थिव शरीर को राजनीतिक व प्रशासनिक अमले ने दी अंतिम विदाई

शहीद जवान के पार्थिव शरीर को राजनीतिक व प्रशासनिक अमले ने दी अंतिम विदाई

पी पी एन न्यूज

शहीद जवान के पार्थिव शरीर को राजनीतिक व प्रशासनिक अमले ने दी अंतिम विदाई

पाकिस्तान मुर्दाबाद के लगे जोशीले नारे,हजारों की संख्या में पहुंचा जनसैलाब

(कमलेन्द्र सिंह)

बिंदकी/फतेहपुर

 चार दिन पूर्व सेना के जवान को गोली लगने से शहीद होने पर खजुहा ब्लाक के ग्राम नंदापुर गमगीन माहौल में डूबा रहा। शहीद जवान का पार्थिव शरीर जैसे ही भोर पहर गांव आया तो हजारों की संख्या में राजनीतिक दलों के नेता, प्राशानिक अमला तथा लोगों की भींड एकत्र होने के बाद आक्रोशित लोगों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के जमकर नारे लगाने शुरू कर दिए। इस दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री, राज्यमंत्री, डीएम व एसपी ने पार्थिव शरीर को सत्कार करते हुए अंतिम विदाई दी।

कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नंदापुर के निवासी त्रिवेंद्र प्रकाश पुत्र अरुण कुमार तिवारी भारतीय सेना की सेवा करते हुए देश की सीमा में तैनात थे, रविवार की शाम सात बजे गोली लगने से वो गंभीर रूप से घायल हो गए थे। आनन - फानन उन्हें उपचार के लिए भर्ती कराया गया किंतु देर रात को वह शहीद हो गए। सेना द्वारा इस खबर को दूरभाष पर उनके परिजनों को जैसे ही दी गई तो हड़कंप मच गया और समूचा गांव नाम आंखों से गमगीन माहौल में डूब गया।

गुरुवार को शहीद का पार्थिव शरीर चार दिन बाद जैसे ही गांव पहुंचा तो आसपास के ग्रामों, कस्बों व जनपद से पहुंचे हजारों लोगों की भींड एकत्र हो गई और समूचा गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो गया। वहीं राजनीतिक दलों के नेताओं में सपा पूर्व प्रत्यासी महेंद्र बहादुर सिंह बच्चा, राकेश वंदना शुक्ला, बसपा पूर्व विधायक आदित्य पांडेय, केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योती, कारागार राज मंत्री जय कुमार सिंह जैकी, पूर्व सांसद राकेश सचान, भाजपा जिला अध्यक्ष आशीष मिश्रा, सपा राज्यसभा सांसद विशंभर प्रसाद निषाद, पूर्व मंत्री अमरजीत सिंह जनसेवक, सपा नेत्री अनु मिश्रा, भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश बाजपेई, पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह पटेल, खजुहा ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सुतीक्षण सिंह के अलावा जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे, पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल, एसडीएम बिंदकी प्रियंका सिंह, क्षेत्राधिकारी योगेंद्र सिंह मलिक, कोतवाली थाना प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह, खजुहा चौकी इंचार्ज विद्या प्रकाश सिंह आदि लोगों ने शहीद सेना के जवान के पार्थिव शरीर में श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए सैल्यूट देकर अंतिम विदाई दी।

आपको बता दें कि शहीद के पार्थिव शरीर को नंदापुर गांव से खजुहा होते हुए कस्बे के निकट मुगल रोड किनारे शहीद के भाई ने मुखाग्नि दी और पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन होने के बाद सांसद निरंजन ज्योती ने शहीद के माता व भाई को ढांढस बंधाया।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *